scorecardresearch
 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: जिस गाउन को पहनकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज, ट्रांसवुमन ने किया डिजाइन

मिस यूनिवर्स 2021 के ग्रैंड फिनाले में शिमरी गाउन पहने हरनाज कौर संधू बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. फिनाले के लिये हरनाज ने बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन डिजाइन करवाया था. गाउन के साथ उन्होंने स्टोन स्टडिड ड्रॉप ईयररिंग्स पहने थे, जिससे उनका लुक एकदम परफेक्ट लग रहा था. सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा हरनाज की हो रही है, उतनी ही बातें उनके गाउन की भी हो रही हैं.

Advertisement
X
हरनाज कौर संधू, सायशा शिंदे
हरनाज कौर संधू, सायशा शिंदे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज कौर संधू
  • ट्रांसवुमन डिजाइनर ने डिजाइन किया था गाउन
  • 21 साल बाद भारत की झोली में आया ताज

छोटी सी उम्र में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत हरनाज कौर संधू खबरों में छा चुकी हैं. 21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का ताज आया है. इससे बड़ी खुशी हमारे लिये क्या हो सकती है. पूरे हिंदुस्तान को देश की बेटी पर गर्व है. प्रतियोगता का आयोजन इजराइल के Eilat में किया गया था. मिस यूनिवर्स 2021 में हिस्सा लेने वाली हरनाज कौर संधू ग्रैंड फिनाले में एक शिमरी गाउन पहना था, जिसे एक ट्रांसवुमन डिजाइनर ने डिजाइन किया था. 

Advertisement

वायरल हो रही हैं तस्वीरें
मिस यूनिवर्स 2021 के ग्रैंड फिनाले में शिमरी गाउन पहने हरनाज कौर संधू बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. फिनाले के लिये हरनाज ने बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन डिजाइन करवाया था. गाउन के साथ उन्होंने स्टोन स्टडिड ड्रॉप ईयररिंग्स पहने थे, जिससे उनका लुक एकदम परफेक्ट लग रहा था. सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा हरनाज की हो रही है, उतनी ही बातें उनके गाउन की भी हो रही हैं. जिसे पहन कर उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की. 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज ने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया था?

हरनाज के जिस गाउन को लोग इतना पसंद कर रहे हैं, उसे ट्रांसवुमन डिजाइनर सायशा शिंदे ने डिजाइन किया है. सायशा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरनाज की फोटो भी शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि 'हमने कर दिखाया.' हरनाज का गाउन डिजाइन करने वाले डिजाइनर पहले लोगों के लिये स्वप्निल शिंदे थे. पर अब लोग उन्हें सायशा के नाम से जानते हैं. 

Advertisement

जब स्वप्निल शिंदे बने सायशा
सायशा बॉलीवुड के लोकप्रिय फैशन डिजाइनर में से एक हैं, उन्होंने करीना कपूर और अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेस के आउटफिट्स डिजाइन किये हैं. कुछ वक्त पहले उन्हें एहसास हुआ कि वो ट्रांसजेंडर महिला हैं. इसके बाद उन्होंने बिना देरी किये सोशल मीडिया पर अपनी नई पहचान का जिक्र किया. सायशा ने जो काम किया वो करना सबके बस बात नहीं थी, लेकिन सायशा ने ये साहस दिखाया. 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज ने किसे किया वीडियो कॉल? बताया लाइफ लाइन

कितनी खुशी की बात है न 21 साल बाद हरनाज कौर संधू की वजह से हमें खुश होने का मौका मिला. खुशी इस बात की भी है कि उनका गाउन एक ट्रांसजेंडर महिला ने डिजाइन किया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement