scorecardresearch
 

Bijlee Bijlee पर डांस करते हुए उतरी Harrdy Sandhu की पैंट, मजेदार है Palak Tiwari का रिएक्शन

वीडियो शेयर करते हुए हार्डी ने लिखा, "यह भी हुआ था." इसके साथ ही सिंगर ने हंसने वाली इमोजी बनाई है. पलक ने वीडियो पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "मैं इसे कैसे भूल गई."

Advertisement
X
हार्डी संधू
हार्डी संधू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्डी का गाना 'बिजली बिजली' मचा रहा धूम
  • सिंगर का मजेदार वीडियो हो रहा वायरल
  • पलक तिवारी ने किया कॉमेंट

पंजाब के बेहतरीन सिंगर हार्डी संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में सिंगर ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जो 'बिजली बिजली' सॉन्ग के रिहर्सल के दौरान का है. इस म्यूजिक वीडियो से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने डेब्यू किया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि हार्डी संधू जब पलक तिवारी संग गाने पर रिहर्सल कर रहे होते हैं तो उनकी पैंट नीचे उतर जाती है. हालांकि, हार्डी ने इस पैंट के नीचे एक और पैंट पहन रखी होती है तो ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement

फैन्स कर रहे हार्डी के वीडियो पर रिएक्ट
वीडियो शेयर करते हुए हार्डी ने लिखा, "यह भी हुआ था." इसके साथ ही सिंगर ने हंसने वाली इमोजी बनाई है. पलक ने वीडियो पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "मैं इसे कैसे भूल गई." इसके साथ ही पलक ने भी हंसने वाली कई इमोजी बनाईं. फैन्स को भी हार्डी का यह वीडियो काफी मजेदार नजर आया है. एक फैन ने लिखा, "हार्डी संधू मैं लगातार हंस रहा हूं. वीडियो को बार-बार देख रहा हूं. आपकी क्यूटनेस और यह डांस कमाल का है, रॉकिंग सर." एक और फैन ने लिखा, "दो पायजामा पहनने का फायदा."

हार्डी संधू को कई यूजर्स ने इस वीडियो पर ट्रोल भी कर डाला है. एक यूजर ने लिखा, "अगली बार बेल्ट लगा लेना." एक और यूजर ने लिखा, "पैंट गिरे तो गिरे डांस नहीं रुकना चाहिए." बात करें पलक तिवारी की तो यह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. पलत फिल्म 'रोजीः द सैफ्रन चैप्टर' में नजर आएंगी. यह फिल्म विशाल मिश्रा निर्देशित करने वाले हैं. यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. 

Advertisement

Palak Tiwari की चमकी किस्मत, Varun Dhawan संग ऑफर हुई बड़े बजट की फिल्म!

पलक तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. जिम में स्पॉट होने से लेकर वरुण धवन संग ऐड में काम करने तक एक्ट्रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसके अलावा पलक तिवारी हाल ही में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान संग डिनर पर भी स्पॉट हुई थीं. बताया जा रहा है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. अक्सर पार्टीज में दोनों साथ में ही नजर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement