scorecardresearch
 

'सूफी की सुल्ताना' का मिला खिताब, इस सिंगर की आवाज ही नहीं उनकी पगड़ी भी है पहचान

म्यूजिकल बैकग्राउंड पर‍िवार से जुड़े होने के कारण छह साल की उम्र से ही हर्षदीप को संगीत की तालीम मिलना शुरू हो गया था. वे स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग शो 'द वॉयस' में कोच के तौर पर नजर आईं थी. साल 2008 में हर्षदीप ने सिंगिंग कंपटीशन जुनून-कुछ कर दिखाने का शो जीता था.

Advertisement
X
हर्षदीप कौर
हर्षदीप कौर

बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर आज के जेनरेशन की पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं. अपनी रुहानी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली ये सिंगर सिर्फ अपनी आवाज ही नहीं बल्क‍ि अपने पहनावे की वजह से भी लोगों के बीच अलग पहचान रखती हैं. आज 16 दिसंबर को हर्षदीप कौर के जन्मदिन पर आइए जानें उनके मशहूर गानों और उनकी उपलब्ध‍ियों के बारे में. 

Advertisement

हर्षदीप कौर का जन्म 16 दिसंबर 1986 को दिल्ली में हुआ था. म्यूजिकल बैकग्राउंड पर‍िवार से जुड़े होने के कारण छह साल की उम्र से ही हर्षदीप को संगीत की तालीम मिलना शुरू हो गया था. वे स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग शो 'द वॉयस' में कोच के तौर पर नजर आईं थी. साल 2008 में हर्षदीप ने सिंगिंग कंपटीशन 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' शो जीता था. इसमें वे अपने मेंटर उस्ताद राहत फतेह अली खान के साथ सूफी की सुल्तान जॉनर के लिए कंपीट कर रही थीं, जिसे जीतने के बाद उन्हें 'सूफी की सुल्ताना' का ख‍िताब दिया गया था. यह सम्मान महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें दिया था जो कि शो के ग्रैंड फिनाले के गेस्ट थे. 


देखें: आजतक LIVE TV  
 

इस शो में तीन जॉनर सूफी, फोल्क और बॉलीवुड गानों के बीच तगड़ा कंपटीशन था. इसमें भारत-पाकिस्तान के बेहतरीन कलाकारों ने भाग लिया था. सूफी गाने की परफॉर्मेंस के वक्त हर्षदीप एक स्पेशल सूफी अटायर पहनती थीं, जिसमें उनकी पगड़ी भी शामिल थी. तब से लेकर अब तक हर्षदीप की यह पगड़ी उनकी पहचान का अहम हिस्सा बन गई है.   

Advertisement

रंग दे बसंती से राजी तक, ये हैं हर्षदीप के हिट गाने 

हर्षदीप के गानों पर एक नजर डालें तो इसमें कई हिट गानें उनकी झोली में हैं. उन्होंने अपना सबसे पहला बॉलीवुड सॉन्ग 2003 में फिल्म आपको पहले भी कहीं देखा है में गाया था. इसके बाद उनके पास कई ऑफर्स आए. उन्होंने रंग दे बसंती का गाना एक ओंकार, टैक्सी नंबर 9211 का गाना उड़ने दो, बैंड बाजा बारात का गाना वारी बरसी, देसी ब्वॉयज का गाना झक मार के, रॉकस्टार फिल्म का गाना कतिया करूं, कॉकटेल का गाना जुगनी, जब तक है जान का गाना हीर, राजी फिल्म का गाना दिलबरो, मनमर्ज‍ियां फिल्म का गाना चोंच लड़ाईयां, पंगा का गाना ले पंगा गाए हैं. हर्षदीप के लगभग सभी गाने युवाओं के जुबान पर चढ़े हैं और हर बार ट्रेंड में भी रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement