कोरोना काल के चलते इस साल लोगों का ज्यादातर वक्त घरों में बंद रहकर ही बीता. हालांकि अब लॉकडाउन खत्म हो गया है लेकिन बावजूद इसके लोग खुली हवा में सांस लेने से कतरा रहे हैं. मास्क पहनना और समय समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके लोग जितना संभव हो सके कोरोना से बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.
कोविड-19 की वैक्सीन कब तक आएगी इसकी अभी तक कोई खोज खबर नहीं है. हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज पर बीते दिनों कोविड वैक्सीन का ट्रायल किया गया था लेकिन हाल ही में उन्हें भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. लोगों में कोविड वैक्सीन को लेकर किस तरह इंतजार बना हुआ है उसकी एक झलक जूही चावला ने जोक के जरिए दी.
— Juhi Chawla (@iam_juhi) December 5, 2020
जूही चावला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक जोक शेयर किया जिसमें दो चूजे एक दूसरे से बात करते दिखाए गए हैं. पहला चूहा कहता है कि क्या तुम कोविड का वैक्सीनेशन कराने जा रहे हो? जवाब में सहमा सा बैठा दूसरा चूहा उससे कहता है- क्या तुम पागल हो? अभी उन्होंने इंसानों पर इसका ट्रायल पूरा नहीं किया है.
After third phase of vaccination trial 🙄 pic.twitter.com/6rhf81jWy3
— Anil Ahuja (@anilahuja12345) December 5, 2020
For the first time i am feeling scared to get vaccinated.
— Sameer (@QmSameer) December 5, 2020
जूही चावला द्वारा शेयर किया गया ये ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है और फैन्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में भी लोगों ने जूही के जोक की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "जिंदगी में पहली बार मुझे वैक्सीन लगवाने से डर लग रहा है." एक अन्य यूजर ने अनिल विज के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करके कहा- वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के बाद ये हाल है.
ये भी पढ़ें-