scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कर ली है सीक्रेट शादी? वीडियो में बताया सच

अपनी वेबसाइट मैशन के लिए माहिरा खान ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वह फैंस की अपने बारे में सोची बातों को सुन उनसे जुड़ा सच बता रही हैं. पहले फैन ने कहा कि उन्हें लगता है माहिरा ने चोरी छुपे शादी कर ली है.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आई हैं. एक समय ऐसा भी था जब माहिरा खान का नाम रणबीर कपूर से जोड़ा गया था. वहीं कुछ समय पहले उनके बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा एक इंटरव्यू में अचानक हो गया था. अब माहिरा खान ने बताया है कि क्या उन्होंने सीक्रेटली शादी कर ली है. 

Advertisement

माहिरा ने कर ली है शादी?

अपनी वेबसाइट मैशन के लिए माहिरा खान ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वह फैंस की अपने बारे में सोची बातों को सुन उनसे जुड़ा सच बता रही हैं. पहले फैन ने कहा कि उन्हें लगता है माहिरा ने चोरी-चुप्पे शादी कर ली है. इसपर माहिरा खान ने अपने हाथ उठाकर दिखाए और कहा, 'आपको इनमें अंगूठी दिख रही है. ऐसा नहीं है, मैंने शादी नहीं की है.' फिर उन्होंने सीरी से अपने सीक्रेट हस्बैंड को कॉल करने के लिए कहा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

जैकी श्रॉफ की बेटी ने याद किया पहला प्यार, बोलीं- 3 साल चला रिश्ता, लिवइन में रही

नाक की सर्जरी पर उठे सवाल

इसके अलावा एक फैन ने कहा कि माहिरा खान ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है. माहिरा ने कैमरा जूम इन करवाकर कहा कि ऐसा नहीं है. बहुत लोगों को ऐसा लगता है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है. एक अन्य फैंस ने कहा कि टॉम क्रूज के साथ माहिरा खान काम कर रही हैं. इसपर माहिरा ने टॉम क्रूज से माफी मांगते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं हमारा सीक्रेट नहीं रख पाई. लेकिन मैं आपसे जल्द मिलूंगी. 

Advertisement

बता दें कि माहिरा खान ने अली असकरी से शादी की थी. दोनों का तलाक साल 2015 में हुआ था. माहिरा खान एक 11 साल के बेटे की मां हैं और अकेले ही उसकी परवरिश कर रही हैं. माहिरा ने साल 2017 में शाहरुख खान संग फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement