बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी माहिर हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म 'हंसी तो फंसी' के 8 साल पूरे होने पर फैंस को अपनी सुरीली आवाज से रुबरू करवाया है. डबिंग सेशन के बाद ब्रेक लेने के दौरान परिणीति ने फिल्म के गाने 'जहनसीब' का अनप्लग्ड वर्जन शेयर किया है.
हंसी को फसी को हुए 8 साल पूरे
वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, पूरे दिन स्टूडियो में डबिंग कर रही थी, थोड़ा ब्रेक लिया. इसे अचानक रिकॉर्ड करने का फैसला किया. 8 साल की शुभकामनाएं एचटीपी. @sidmalhotra @karanjohar @dharmamovies @polyvynil @fuhsephantom.
Lata Mangeshkar Forever: जिस लता मंगेशकर की आवाज का मुरीद जमाना, उन्हें था इस बात का डर...
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया किस्सा
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर और परिणीति के को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया कि इस फिल्म ने उन्हें कैसे प्रभावित किया और कैसे वह हिंदी फिल्म में हीरो बनने के अपने सपने को जी रहे थे. कहा हंसी तो फंसी मेरी दूसरी फिल्म है और मेरी पहली फिल्म भी है जिसमें मेरा पहला सोलो था. एक ऐसी फिल्म जिसके लिए मुझे आज भी प्यार और सराहना दी जाती है. सिद्धार्थ ने आगे कहा इस फिल्म में निखिल मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. मुंबई के बाहर शूटिंग करने का यह मेरा एक्सपीरिएंस था.
Lata Mangeshkar Funeral: ठंडी हुई लता मंगेशकर के चिता की आग, अस्थियां लेने पहुंचा परिवार
2014 में हुई थी रिलीज
2014 में हंसी तो फंसी फिल्म को रिलीज किया गया था. हालांकि, फिल्म सिर्फ 62 करोड़ तक की कमाई ही कर पाई थी. लेकिन, फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट को दर्शकों ने पसंद किया था. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें