scorecardresearch
 

हाथरस केस: मायवती की प्रेस कॉन्फ्रेंस से निराश डायरेक्टर, लिखा-'दलित नहीं पहुंचा कहीं'

हाथरस मामले में गुरुवार बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा और सीएम योगी से उनका इस्तीफा मांगा.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

अपनी फिल्मों के जरिए कड़ें संदेश देने में विश्वास रखने वाले फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा राजनेताओं पर भी तंज कसने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. हमेशा खुलकर अपने विचार रखने वाले अनुभव सिन्हा ने हाथरस गैंग रेप मामले में भी लगातार कई ट्वीट्स किए हैं. एक तरफ उन्होंने इस मामलें में सरकार पर निशाना साधा है, तो वहीं दूसरी तरफ वे विपक्ष को भी आड़े हाथों ले रहे हैं.

Advertisement

अनुभव का मायवती पर तंज

हाथरस मामले में गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा और सीएम योगी से उनका इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी राज्य की कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. उन्होंने यूपी पुलिस के रवैये पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. लेकिन मायावती की इस पीसी को देख फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को मायूसी हाथ लगी. उन्होंने मायावती की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ही ठंडा बता दिया.

मायवती के बहाने बताया दलित का दर्द

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आर्टिकल 15 की लखनऊ में शूटिंग के दौरान मायावती जी के घर के बग़ल में शूटिंग कर रहा था,  घर क्या है महल है. जब भी उस घर को देखता था था इतना अच्छा लगता था कि एक दलित की बेटी कहां तक पहुंची. उनकी एक बेहद ठंडी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स देखी और समझ में आया कि दलित तो ख़ैर नहीं पहुचा कहीं. अब अनुभव ने अपने एक ट्वीट के जरिए इशारों में बता दिया है कि ये सभी नेता सिर्फ कुछ बड़ा होने पर ही बयानबाजी करने के लिए आगे आते हैं, वरना सभी सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर आराम फरमाते हैं. अनुभव का ये ट्वीट इस समय वायरल हो चुका है.

Advertisement

वैसे जब बाबरी केस में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया, तब भी अनुभव ने लालकृष्ण आडवाणी पर तंज कसते हुए कहा था- देश की आत्मा पर एक खूनी रेखा खींचने के आरोप से बरी हुए. आपको शुभकामनाएं.
 

Advertisement
Advertisement