बलात्कार के मामले से शुरू हुआ हाथरस कांड अब एक सांप्रदायिक रूप ले चुका है. जिस मामले में पहले एक बेटी को न्याय दिलवाने की बात कही जा रही थी, अब वहीं केस ठाकुर बनाम दलित का खेल बनकर रह गया है. इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक्टर विंदू दारा सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. विंदू ने सोशल मीडिया पर उस मुलाकात की फोटो शेयर की है.
सीएम योगी से मिले विंदू दारा सिंह
विंदू ने ट्वीट कर ना सिर्फ उस मुलाकात की जानकारी दी है बल्कि सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की है. एक तरफ उन्होंने हाथरास केस को बड़ा झूठ बता दिया है, वहीं दूसरी तरफ सीएम को सच्चा योगी कह दिया है. ट्वीट कर विंदू लिखते हैं- मुझे यूपी के सीएम से मिलने का मौका मिला. मेरा विश्वास कीजिए, जितना ये लोग सीएम की मेहनत को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, जितना हाथरस जैसे झूठ फैलाएंगे, उतनी ही उनकी मेहनत बढ़ जाएगी. सच्चाई की हमेशा जीत होती है. झूठ तो कभी भी सच्चे योगी को नहीं हरा सकता.
Honoured to meet the very hardworking CM of UP Shri @myogioffice and trust me the more they try to bring his hard work down with false cases and lies like #Hathras the higher his hard work with go up with the truth always winning ! Lies can never defeat a true Yogi . @BJP4India pic.twitter.com/lBXGmtEbSb
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) October 6, 2020
कंगना ने भी किया सीएम का समर्थन
अब विंदू दारा सिंह का ये ट्वीट सुर्खियों में आ गया है. हाथरस जैसे संवेदनशील मामले में उनका ये ट्वीट इस समय वायरल हो गया है. सीएम योगी से उनकी मुलाकात का उदेश्य क्या था,ये तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उनकी ये मुलाकात ही बता रही है कि वे इस मामले में सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने यूपी के सीएम में पूरा विश्वास जाहिर किया है. इससे पहले कंगना रनौत ने भी इस केस में योगी का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी के नेतृत्व में ये केस अपने अंदाम तक पहुंचेगा और सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. अब विंदू ने भी मुलाकात कर ये संदेश तब देने की कोशिश की है जब इस एक केस की वजह से प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है.