scorecardresearch
 

'हीरामंडी' में मनीषा-सोनाक्षी ने पहनी बेशकीमती पोशाक, बनाने में लगे दो साल! जानें कौन है ड‍िजाइनर

यूं तो हर फिल्म के लिए आउटफिट्स अलग से डिजाइन किए जाते हैं. लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों की बात ही अलग होती है. उनकी आने वाली सीरीज हीरामंडी के लिए दो साल से कपड़े तैयार करवाए जा रहे थे. इनकी कीमत भी लाखों में है.

Advertisement
X
हीरामंडी: मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी
हीरामंडी: मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: डायमंड बाजार' सीरीज की हर ओर चर्चा है. जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस जमकर अपनी एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं. हो भी क्यों ना 'हीरामंडी' में स्टार कास्ट के लुक्स से लेकर बैकग्राउंड थीम-म्यूजिक और सेट पर करीने से काम किया गया है. संजय अपनी स्टार कास्ट के लुक्स को लेकर खासतौर से अलर्ट रहते हैं. इस मल्टी स्टारर सीरीज के लिए भंसाली ने स्पेशली कई आउटफिट्स डिजाइन करवाए हैं. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इन ड्रेसेज की कीमत करोड़ों में हैं. और सभी एक्सक्लुसिव हैं.

Advertisement

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमीन सहगल और फरीदा जलाल जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज हैं. हर किसी का अंदाज एकदम अलहदा है. हर एक्ट्रेस का लुक बेहद रॉयल है. इतना कि आपको अपनी नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. 

करोड़ों में 300 आउटफिट्स की कीमत

इन आउटफिट्स को डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है. उन्होंने 'हीरामंडी' के लिए तकरीबन 300 अनारकली तैयार किए. दोनों पिछले दो साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. सेलिब्रिटी डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत ने ही संजय की फिल्म पदमावत के लिए भी आउटफिट्स डिजाइन किए थे. हाल ही में उन्होंने 14 मिस वर्ल्ड फाइनलिस्ट के लिए भी कपड़े डिजाइन किए थे. 

अब जाहिर सी बात है कि जब 'हीरामंडी' के लिए तैयार किए आउटफिट इतने एक्सक्लुसिव हैं तो उनकी कीमत भी उतनी ही बड़ी होगी. वैसे तो डिजाइनर्स ने एक तय अमाउंट नहीं बताया है लेकिन अंदाजन सभी ड्रेसेज को 2 से 3 करोड़ की लागत में तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत का एक लहंगा मिनिमम 3 लाख का होता है. वहीं अनारकली सेट्स की कीमत एक से 3.5 लाख के आसपास होती है और साड़ी प्राइस 2 से 3 लाख की. 

Advertisement
हीरामंडी: द डायमंड बाजार

कहां से मिली प्रेरणा

डिजाइनर्स ने इन ड्रेसेज का इंस्पिरेशन अपने परिवार को बताया. उन्होंने कहा कि इसे तैयार करने में उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं आई क्योंकि वो इस थीम से वाकिफ हैं. डिजाइनर्स की फैमिली पंजाब के गुरजरानवाला से आती है. वो अपनी दादी-नानी से उन्हीं की कहानियां सुन सुन के बड़े हुए हैं. तो उन्हें अंदाजा है कि तब की रिहायशी कैसी हुआ करती थी. इसी वजह से उन्होंने घाघरे और चोली को उस तरह से डिजाइन किया है. इसके स्ट्रक्चर जैकेट्स दिए हैं, जो एक महिला के स्टेटस को बखूबी दिखाते हैं. रिंपल और हरप्रीत ने कहा कि हम गुजरे दौर में तो नहीं जा सकते लेकिन हमारे आउटफिट्स जरूर आपको वो एहसास दिला देंगे. 

रिंपल और हरप्रीत का मानना है कि इस सीरीज के बाद से ब्राइडल आउटफिट्स का ट्रेंड भी जरूर बदल जाएगा. 'हीरामंडी' के इन आउटफिट्स को डिजाइन करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. 

बात करें 'हीरामंडी' सीरीज की तो ये नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज से फरदीन खान और अध्ययन सुमन अपने करियर की दूसरी पारी खेल रहे हैं. संजय लीला भंसाली की ये मच अवेटेड सीरीज आजादी के पहले के दौर में सेट की गई है. कहानी उस दौर की है जब भारत अपनी आजादी के लड़ाई के मुकाम पर था और तवायफें रानियां हुआ करती थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement