scorecardresearch
 

भंसाली की भांजी ने की संजीदा शेख की 'बेइज्जती', वीडियो देख भड़के यूजर्स

शर्मिन सहगल एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इसका कारण एक इंटरव्यू में कही गई उनकी बात है. इसमें संजीदा शेख, डायरेक्टर भंसाली के स्टाइल और परफेक्शनिज्म पर बात कर रही थीं, तभी शर्मिन ने उन्हें टोका. सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेसेज का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
शर्मिन सहगल, संजीदा शेख
शर्मिन सहगल, संजीदा शेख

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' और उसमें काम करने वाले एक्टर्स अभी भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस शो में भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने भी काम किया है. शर्मिन ने शो में आलमजेब का किरदार निभाया है. अपने काम को लेकर शर्मिन ने जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना किया. उनकी परफॉरमेंस को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और इसी के चलते उनका खूब मजाक इंटरनेट पर बना. अब शर्मिन सहगल एक बार फिर यूजर्स के निशान पर आ गई हैं.

Advertisement

शर्मिन ने की संजीदा की बेइज्जती?

इसका कारण शर्मिन सहगल का एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस संजीदा शेख को आउटसाइडर बताना और उन्हें लेकर गलत तरह से बात करना है. इंटरव्यू के दौरान संजीदा, डायरेक्टर भंसाली के स्टाइल और परफेक्शनिज्म पर बात कर रही थीं, तभी शर्मिन ने उन्हें टोका. सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेसेज का वीडियो वायरल हो गया है. इसे देखकर यूजर्स शर्मिन पर भड़क रहे हैं और उन्हें रूड बता रहे हैं.

ये वीडियो न्यूज 18 से संजीदा और शर्मिन की बातचीत का है. इंटरव्यू के दौरान संजीदा से पूछा गया था कि क्या भंसाली के साथ काम करने को लेकर वो डरी हुई थीं. इसपर संजीदा शेख ने जवाब दिया, 'वो परफेक्शनिस्ट हैं. वो नहीं चाहते कि कोई भी चीज साधारण दिखे, क्योंकि वो जो भी करते हैं बेमिसाल होता है. उनके बढ़िया क्रिएटिव दिमाग की दुनियाभर में तारीफ होती है. वो बहुत एक्सप्रेसिव हैं. अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता, तो नहीं आता. अगर उन्हें पसंद आया, तो वो सबके सामने आपकी तारीफ करेंगे.'

Advertisement

हालांकि संजीदा की इस बात को सुनने के बाद शर्मिन सहगल ने अपने विचार सामने रखे. उन्होंने कहा कि परफेक्शनिस्ट बहुत ही 'बेसिक शब्द' है. उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसा शब्द है जो कोई आउटसाइडर, जिसने कभी उनके साथ काम नहीं किया, उनके साथ सेट पर नहीं रहा और जिसने उनके जैसा डायरेक्टर नहीं देखा, इस्तेमाल करेगा. वो बदलाव को आसानी से अपना लेते हैं. उन्हें अलग-अलग चीजों के साथ खुद को चैलेंज करना पसंद है.'

एक्ट्रेस पर भड़के यूजर्स 

शर्मिन सहगल की ये बात इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई. यूजर्स का मानना है कि शर्मिन ने अपने इन शब्दों से संजीदा की 'बेइज्जती' की है. वायरल वीडियो पर एक यूजर्स ने कमेंट किया, 'अच्छी एक्टिंग कर लीजिए, डायलॉग ढंग से बोल लीजिए, एक्सप्रेशन दे दीजिए, फिर ज्ञान दीजिएगा.' दूसरे ने लिखा, 'ये आपका तीसरा प्रोजेक्ट है. आपके पास कोई एक्सपीरिएंस, कोई टैलेंट, कुछ नहीं है. वो किस तरह के डायरेक्टर है ये आप से बेहतर और लोग जानते हैं.' एक और ने लिखा, 'उनकी हिम्मत देखो, संजीदा की बात को काटा और फिर उनकी बेइज्जती भी की.'

भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें संजीदा शेख और शर्मिन सहगल के साथ मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है. शो में सभी एक्ट्रेसेज को अपने काम के लिए तारीफ मिल रही है. लेकिन शर्मिन सहगल को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उनके एक्सप्रेशन, एक्टिंग और डांस को दर्शकों ने खराब बताया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement