
देवदास, राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है. अब इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसे देखने के बाद आपको एक बार फिर से भंसाली की स्टाइल से प्यार हो जाएगा.
'हीरामंडी' का ये फर्स्ट लुक वीडियो, एक मिनट से थोड़ा सा ही लंबा है. मगर इतनी देर में ही भंसाली आपकी नजरों को बांधने में कामयाब हो जाते हैं. उनका ये संसार सीधा आपको अपनी भव्यता में खींच लेता है. फर्स्ट लुक में 'हीरामंडी' किसी भी तरह भंसाली की ग्रैंड-स्केल वाली फिल्मों से कम नहीं लग रही.
खूबसूरती और इंटेंसिटी के धागे से बना एक अद्भुत संसार
'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक में वीडियो शुरू होते ही इसका म्यूजिक एक रहस्यमयी, इंटेंस और एपिक स्टोरीटेलिंग के लिए माहौल बना देता है. और पहले फ्रेम से ही विशाल सेट, उनकी कारीगरी भरी डिटेलिंग, किरदारों के आउटफिट और लाइटिंग एक अलग संसार तैयार करने लगते हैं.
एक के बाद एक शरमीन सहगल, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार सामने आते हैं. और ये सभी किरदार अपने एक लुक से ही आपकी अटेंशन पकड़ लेते हैं. 'हीरामंडी' के फ्रेम सिनेमेटोग्राफी की कलाकारी का नमूना है और इन फ्रेम्स में नजर आ रहा एक-एक किरदार, हरेक चीज बारीकी से परखी हुई लगती है.
कहानी की बात करें तो 'हीरामंडी' के प्लॉट की ये जानकारी सामने आ चुकी है कि ये आजादी के दौर में, एक रेड लाइट एरिया में रहने वाली तवायफों की कहानी है. फर्स्ट लुक वीडियो में एक सीन है जहां सैनिकों की एक टुकड़ी हीरामंडी के इलाके में घुसने के लिए, वहां की औरतों के साथ स्ट्रगल करती नजर आ रही है.
कुछ सीन्स देखकर लग रहा है कि इन किरदारों में आपसी रंजिश का भी मामला है. सोनाक्षी सिन्हा का किरदार जिस तरह की लाइटिंग और आउटफिट में दिख रहा है, और जैसा उनका लुक है, वो शायद कहानी में ग्रे शेड्स लेकर आएगा. यहां देखिए 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक:
'हीरामंडी' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. भंसाली ने मिताक्षरा कुमार और स्नेहिल दीक्षित मेहरा के साथ मिलकर इस मैग्नम ओपस को डायरेक्ट किया है. शो का म्यूजिक दमदार नजर आ रहा है और एक सीन देखकर लगता है कि भंसाली ने सीरीज में भी अपना एक सिग्नेचर गाना डाला है.
भंसाली की कहानियों का संसार बहुत भव्य होता है और अक्सर एक पीरियड सेटिंग में होता है. इसलिए ये हो सकता है कि शो का फर्स्ट लुक देखते हुए आपको उनका पिछला काम याद आए. मगर 'हीरामंडी' में ये पर्याप्त इशारे हैं कि भंसाली इस सीरीज में माहौल और एपिक बनाने जा रहे हैं.