scorecardresearch
 

Heeramandi First Look: मनीषा कोइराला-ऋचा चड्ढा जैसे नगीनों से जगमगा रही संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', लाजवाब है शो का फर्स्ट लुक

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' पर जबसे काम शुरू हुआ, तभी से लेकर इसे काफी चर्चाएं थीं. अब नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का पहला लुक शेयर कर दिया है और शो की स्टारकास्ट बहुत जोरदार लग रही है. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसी दमदार एक्ट्रेसेज शो में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
'हीरामंडी' फर्स्ट लुक
'हीरामंडी' फर्स्ट लुक

संजय लीला भंसाली स्क्रीन पर एक ऐसी दुनिया क्रिएट करते हैं जो अद्भुत लगती है. फिल्मों में लोगों ने भंसाली का ग्रैंड स्टाइल और पीरियड कहानियों में उनकी बारीक डिटेल्स खूब नोस्तिस की हैं. यही वजह है कि  जब उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' अनाउंस की तो उनके पक्के वाले दर्शक खासे एक्साइटेड हो गए. 

Advertisement

स्क्रीनपर भंसाली की दुनिया में खोने के लिए तैयार फैन्स के ली अब एक बड़ा तोहफा आया है. नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है और भंसाली का वेब शो भी उसी ग्रैंड लेवल को मैच करता दिख रहा है जो उनकी फिल्मों में नजर आता है. शो का लुक तो जबरदस्त लग ही रहा है, साथ में चल रहा गाना भी इसे एक खूबसूरत फील दे रहा है. 

'हीरामंडी' के नगीने
'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक रिवील करते वीडियो में लिखा हुआ है, 'संजय लीला भंसाली आपको उस दुनिया में इनवाईट करते हैं, 'जहां तवायफें रानियां थीं.' पहले सामने आ चुकी जानकारी बताती है कि भंसाली का ये नेटफ्लिक्स शो तवायफों की तीन अलग-अलग पीढ़ी की कहानी है. हीरामंडी लाहौर के एक इलाके का नाम है जो मुगलों के दौर में अपनी तवायफों के लिए जाना जाता था. 

Advertisement

'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल बड़े किरदारों में नजर आने वाली हैं. फर्स्ट लुक वीडियो में सभी एक्ट्रेसेज बेहद खूबसूरत गोल्डन आउटफिट्स पहने ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं इसके अलावा शो की कास्टिंग रिलीज डेट या बाकी डिटेल्स फर्स्ट लुक में शेयर नहीं की गई है. मगर ये कहा गया है कि शो 'जल्द आ रहा है'. यहां देखिए 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट 
संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी; को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता चुके हैं. आजादी से पहले के भारत में सेट इस वेब सीरीज में प्यार, धोखा पॉलिटिक्स और तवायफ कल्चर की कहानी देखने को मिलेंगी. भंसाली को पीरियड फिल्मों के मामले में मास्टर माना जाता है और वो अगर एक पीरियड कहानी लेकर आते हैं तो जनता के उम्मीदें अपने आप बढ़ जाती हैं. 

'बाजीराव मस्तानी' 'पद्मावत' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्में बना चुके भंसाली से 'हीरामंडी' में भी लोगों को एक शानदार नया संसार और दिलचस्प कहानी देखने की उम्मीद है. 'हीरामंडी' उनकी पहली वेब सीरीज है और इसीलिए उम्मीदें और बढ़ जाएंगी. भंसाली की पिछली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जनता को काफी पसंद आई. आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी. ऐसे में 'हीरामंडी' का लुक देखने के बाद तो इस शो का इंतजार करना और मुश्किल हो गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement