'हीरामंडी' में ताजदार बलोच का किरदार निभाने वाले ताहा शाह की क्रिटिक्स और जनता दोनों ने खूब तारीफ की. अपने शो की कामयाबी एन्जॉय कर रहे ताहा इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी पहुंचे हुए दिखे. हालांकि, एक नए एक्टर के कान्स पहुंचने को लेकर काफी लोग कन्फ्यूज भी दिखे. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें चीयर किया, वहीं कईयों ने ये सवाल भी उठाया कि वो वहां क्या करने पहुंचे थे.
हालांकि, ताहा ये बता चुके हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगे भारत पैवेलियन में उनकी फिल्म 'पारो' का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च हुआ है. अब ताहा ने अपने कान्स पहुंचने पर उठने वाले सवालों पर बात की और कहा कि उन्हें कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए कान्स जाना कोई गलत बात नहीं लगती.
'जब मैं स्ट्रगल नहीं कर रहा था, तब कोई क्यों नहीं बोला?'
न्यूज 18 से बात करते हुए ताहा ने अपने कान्स अपीयरेंस पर लोगों के ओपिनियन्स को लेकर जवाब दिया. ताहा ने कहा कि वैसे तो उन्हें सोशल मीडिया चलाने का टाइम नहीं मिलता, मगर वो इतने ग्रुप में हैं कि कोई न कोई उन्हें इन सब का स्क्रीनशॉट भेज देता है. और फिर जब उन्हें वक्त मिलता है तो वो ये सब चेक कर लेते हैं.
आगे कहा, 'पहले मेरे बारे में कोई ये सब बातें नहीं करता था. मैंने कुछ जुगाड़ किया और पिछले साल IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) पहुंच गया. तब किसी ने इस बारे में बात नहीं की. इस बारे में कोई बात क्यों नहीं करता? और उस वक्त का क्या जब कुछ भी मेरे पक्ष में नहीं चल रहा था?'
ताहा ने कान्स में लोगों को दिए अपने कार्ड
अपने कान्स अपीयरेंस पर बात करते हुए ताहा ने साफ माना कि वो 'कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए' भी वहां गए थे. उन्होंने बताया, 'मैं कान्स में मेरी फिल्म के लॉन्च के लिए और कॉन्टेक्ट्स बनाने गया था. अमरीका और कनाडा के बहुत सारे लोगों ने मुझे देखा और बोले- 'ये आदमी हीरामंडी का स्टार है, लेकिन ये न्यूकमर जैसा बर्ताव कर रहा है.' मैंने लिटरली घूम-घूमकर लोगों को अपना कार्ड दिया और उनसे कहा कि मुझसे टच में रहें और हीरामंडी देखें.'
ताहा ने आगे कहा कि शायद उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें पता है कि वो कितना लंबा सफर करके आए हैं. उन्होंने बताया, 'मैं हमेशा कहता हूं कि आपको कोई एक गोल्डन पर्सन मिलेगा, जो आपकी जिंदगी बदल देगा. कान्स में मैं जिन 500-600 लोगों से मिला और उनके नंबर लिए, उनमें से मुझे बस एक व्यक्ति का विश्वास जीतना है. मैं लगा रहूंगा. मैं रिश्ते बनाता रहूंगा और अपना 100 प्रतिशत देता रहूंगा.'