संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' लगातार इस साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज बनी हुई है. पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज के अलग-अलग किरदारों और एक्टर्स पर जनता बात कर रही है. मगर शो रिलीज होने के बाद से ही, शो में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं, डायरेक्टर भंसाली की भांजी शरमिन सहगल को उनके काम के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.
शरमिन ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाया है. अब वेटरन एक्टर फरीदा जलाल ने शरमिन का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि शरमिन के साथ जिस तरह बर्ताव किया जा रहा है, वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा. फरीदा ने कहा कि शरमिन ने अपने किरदार की जरूरत के हिसाब से अच्छा काम किया है.
आपको और क्या उम्मीद थी?
फरीदा जलाल ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, शरमिन के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर कहा कि 'लोगों को थोड़ा दयालु होना चाहिए.' वेटरन एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें ये ट्रोलिंग बिल्कुल गैर जरूरी क्यों लग रही है. उन्होंने कहा, 'शरमिन ने आपकी क्षमता के हिसाब से बेस्ट काम किया है. मुझे नहीं लगता कि उनके किरदार को बहुत ग्रैंड और लाउड होने की जरूरत थी. ये उनका रोल नहीं था. आपको उनके किरदार से क्या चाहिए था?'
'उनका किरदार ही ऐसा था'
शरमिन के साथ 'रूड' बर्ताव कर रहे लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'शायद, आप उनके किरदार को जो करते देखना चाहते थे, वो उसने नहीं किया, लेकिन ठीक है ना. इसमें उनसे रूड होने वाली क्या बात है? वो (आलमजेब का किरदार) एक शायरा है और वो ताज के प्यार में पड़ जाती है और बस इतना ही है.'
'हीरामंडी' में फरीदा, एक लंबे समय बाद किसी मेनस्ट्रीम शो का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. 1950s में अपना करियर शुरू करने वालीं फरीदा ने दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्में की हैं. टीवी पर भी वो खूब पॉपुलर रही हैं और 'शरारत' में उनका निभाया नानी का किरदार, लोगों को आज भी याद है.
भंसाली की वेब सीरीज में उन्होंने कुदसिया बेगम का किरदार निभाया है. 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला ऋचा चड्ढा, ताहा शाह और शेखर सुमन ने भी काम किया है. 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को ग्लोबल ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.