हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल्स में से एक हैं. 'राजा जानी', 'शोले' और 'दोस्त' जैसी कई यादगार फिल्मों में पर्दे पर सुपरहिट रही ये जोड़ी रियल लाइफ में भी फैन्स की बहुत फेवरेट रही. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 1970 के दशक से साथ हैं.
इस कपल ने जहां रिलेशनशिप की शुरुआत में अपना रिश्ता प्राइवेट रखा, वहीं इन्होने 1980 में शादी कर ली. इस खूबसूरत कपल की दो बेटियां हुईं ईशा देओल और आहना देओल. ईशा ने एक बार अपने पेरेंट्स की रोमांटिक लाइफ का एक किस्सा शेयर किया था जो बहुत मजेदार था. उन्होंने बताया था कि कैसे हेमा, धर्मेंद्र से फोन पर बात करते करते सो गई थीं.
ईशा ने सुनाया धर्मेंद्र-हेमा की रोमांटिक लाइफ का मजेदार किस्सा
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में ईशा ने ये किस्सा सुनाया था. ये किस्सा ईशा की इस बात से निकला कि वो और उनकी मां लंबे वक्त तक फोन पर बात नहीं कर सकते. ईशा ने बताया, 'मॉम (फोन पर) पापा से बात कर रही थीं. वो बात कर रहे थे और करते जा रहे थे... और अचानक पापा को उनके खर्राटे सुनाई देने लगे.' ईशा का ये खुलासा सुनकर कपिल के शो पर मौजूद ऑडियंस हंसते-हंसते बेहाल हो गई.
अपनी सफाई में हेमा ने कहा कि वो एक बहुत लंबे शूटिंग शिड्यूल के बाद फोन पर थीं. उन्होंने बताया, 'देखिए, हुआ ये कि मैं बहुत लंबे समय तक कम कर रही थी, मैंने पूरी रात काम किया. शायद मैं बहुत ज्यादा थकी हुई थी. प्यार भरी बातें भी एक हद तक ही अच्छी लगती हैं ना. उसके बाद आप बहुत बोर होने लगते हैं.' ये कहकर हेमा अपनी ही बात पर बहुत जोर से हंस पड़ीं. फिर उन्होंने थोड़ा हिचकते हुए कहा, 'धरम जी (धर्मेंद्र) सुनेंगे तो उनको खराब लगेगा.'
फिल्म के शूट पर शुरू हुई थी हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरी
बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक धर्मेंद्र-हेमा पहली बार 1970 में फिल्म 'तुम हसीं मैं जवां' के सेट पर मिले थे. ऑडियंस को भी स्क्रीन पर इनकी जोड़ी बहुत पसंद आई थी. लेकिन जब इन दोनों ने शादी का फैसला किया तो हेमा के पेरेंट्स इसके खिलाफ थे. हालांकि, इनकी किस्मत में एक दूसरे का साथ लिखा था और काफी मुश्किलों के बाद इनकी शादी हुई थी.
हेमा की बात करें तो मथुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और अब फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं. जबकि धर्मेंद्र अभी भी फिल्में कर रहे हैं. पिछले साल फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनका काम बहुत पसंद किया गया था.