बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 70s में शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया था, जिसमें उनके द्वारा निभाया गया बसंती का रोल उनके करियर के सबसे शानदार रोल्स में से एक है. फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. हाल ही में रमेश सिप्पी के जन्मदिन के मौके पर हेमा मालिनी ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है और उनके साथ की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
हेमा ने शेयर कीं अनसीन फोटोज
हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर रमेश सिप्पी संग अपनी 4 थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. ये सारी फोटोज शूटिंग सेट के दौरान की हैं. फोटोज में दोनों शूटिंग में मशगूल नजर आ रहे हैं. इसमें से एक फोटो में रमेश सिप्पी और हेमा पंखे पर लटके नजर आ रहे हैं. ये सीन हेमा की सुपरहिट मूवी सीता और गीता का लग रहा है जिसमें एक्ट्रेस का डबल रोल था. जबकी एक फोटो शोले की शूटिंग की है जिसमें बसंती धन्नो की सवारी करती नजर आ रही है और उनके साथ रमेश सिप्पी भी बैठे हुए हैं.
फोटोज देखकर ऐसा लग रहा है कि कितनी कन्फर्टेबली फिल्म की शूटिंग चल रही है और सभी इसे एंजॉय कर रहे हैं. हेमा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- मेरे बॉलीवुड के शानदार करियर के दौरान मेरे प्यारे दोस्त, कलीग और को-ट्रेवलर रमेश सिप्पी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मैं उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करती हूं. मैंने अपने करियर में आपके साथ कई सारे सफल फिल्में की हैं. शुक्रिया. गॉड ब्लेस. #happybirthday #RameshSippy
Kim Sharma ने बहामास में मनाया 42वां बर्थडे, बिकिनी पहन दिए पोज
कई बड़ी फिल्मों का किया निर्देशन
रमेश सिप्पी की बात करें तो वे फिल्म प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी के बेटे हैं. उनका जन्म 23 जनवरी, 1947 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्मों का निर्देशन किया है. इसमें शान, शोले, अंदाज, सागर, शक्ति, सीता और गीता, भ्रष्टाचार और शिमलामिर्च जैसी फिल्में शामिल हैं.