scorecardresearch
 

हेमा मालिनी ने गर्ल चाइल्ड डे पर शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो

एक्ट्रेस ने नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में धर्मेंद्र और हेमा अपने दोनों बच्चों ईशा और अहाना संग नजर आ रहे हैं. फोटो काफी पुरानी है और इसमें ईशा और अहाना को तो पहचान पाना ही काफी मुश्किल है.

Advertisement
X
फैमिली संग धर्मेंद्र
फैमिली संग धर्मेंद्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा ने शेयर की पुरानी तस्वीर
  • ईशा-अहाना को पहचान पाना मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर फैंस संग जुड़ना पसंद करती हैं. हेमा ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी को जन्मदिन के मौके पर विश किया. अब एक्ट्रेस ने नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में धर्मेंद्र और हेमा अपने दोनों बच्चों ईशा और अहाना संग नजर आ रहे हैं. फोटो काफी पुरानी है और इसमें ईशा और अहाना को तो पहचान पाना ही काफी मुश्किल है.  

Advertisement

हेमा मालिनी ने यूं मनाया गर्ल चाइल्ड डे

हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और हेमा के कंधे पर ईशा और अहाना बैठी नजर आ रही हैं. दोनों मुस्कराते हुए पोज दे रही हैं. हेमा ने ये परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ हेमा ने कैप्शन में लिखा कि- आज गर्ल चाइल्ड के लिए जश्न मनाया जाता है. इस जीवन में मेरी दो प्यारी बेटियां हैं और मैं इन्हें पाकर गर्व महसूस करती हूं. #daughter #celebration #girlchild.

 

ईशा देओल ने भी अपनी मां के इस प्यार पर खुशी जाहिर की है और उन्होंने लिखा कि- प्यार और सम्मान ♥️🧿@dreamgirlhemamalini @aapkadharam. ईशा देओल और अहाना देओल अपनी मां हेमा मालिनी संग खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. एक समय ऐसा था जब धर्मेंद्र अपनी दोनों बेटियों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे और इस चक्कर में वे जरा सख्त भी हो जाते थे. मगर हेमा मालिनी ने हमेशा अपनी दोनों बेटियों की हर इच्छा पूरा करने की कोशिश की और धर्मेंद्र को भी समझाया. 

Advertisement

Adah Sharma ने Windsor Castle के गार्ड के सामने किया डांस, यूजर्स बोले- बेवकूफ लड़की

शेयर की थीं मां की थ्रोबैक फोटोज

हेमा मालिनी खाली वक्त में पुरानी यादों के सफर पर भी निकलती हैं और कई सारे किस्से फैंस संग शेयर करती हैं. हेमा ने कुछ समय पहले अपनी मां से जुड़ी यादें शेयर की थीं और कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की थीं. हेमा ने बताया था कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का कितना योगदान था. 

Advertisement
Advertisement