सैफ अली खान की करीना कपूर संग दूसरी शादी है. इससे पहले वे अमृता सिंह संग शादी में थे. इस शादी से उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं. शादी टूटने के बाद भी सैफ हमेशा से ही अपने बच्चों के करीब रहे. अमृता ने भी उन्हें उनके पिता से मिलने पर कोई बंदिशें नहीं लगाई. तभी तो सैफ के दोनों बच्चे उनकी दूसरी शादी का हिस्सा बने थे.
सैफीना की शादी में कैसा था इब्राहिम का लुक
सारा को खुद अमृता सिंह ने सैफ की शादी का हिस्सा बनने के लिए तैयार किया था. सैफ की बहन सबा ने इंस्टाग्राम पर सैफ की रॉयल वेडिंग की फोटोज को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. सैफीना की रॉयल वेडिंग में सारा और इब्राहिम बेहद क्यूद दिखे. उस वक्त वे दोनों काफी छोटे थे. इन पुरानी फोटोज में इब्राहिम को देख फैंस बेहद इंप्रेस्ड हैं. इब्राहिम फोटो में बेहद क्यूट दिख रहे हैं.बचपन की इस फोटो में इब्राहिम की शक्ल में हल्की सी झलक तैमूर की भी नजर आती है.
निया शर्मा से दिव्यांका त्रिपाठी तक, कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस
अपनी दादी शर्मिला टैगोरा के साथ कुर्सी में बैठे इब्राहिम के तेवर भी कम नवाबी नहीं हैं. इस फोटो में सोहा अली खान, करीना-सैफ, सबा, सारा मौजूद हैं. ये एक परफेक्ट फैमिली फोटो है. पुरानी यादों को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन लिखा- फैमिली. मेजर मिसिंग.
कौन हैं कर्दाशियां सिस्टर्स? जानें इनके बारे में सबकुछ
वीडियो में पहले सैफ करीना की फोटो को सबा ने कैप्चर किया है. फिर दोनों की वेडिंग की फोटो इसके बाद सोहा अली खान की शादी की फोटो शेयर की है. सबा अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली की पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बात करें इब्राहिम की तो अब वे बड़े हो चुके हैं. उन्हें क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है. इब्राहिम के भी बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें आती रही हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि इब्राहिम ग्लैमर वर्ल्ड को बतौर करियर चुनेंगे या अपने दादा की तरह क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाएंगे.