प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बॉलीवुड को उसका जबरदस्त एक्शन स्टार दिया था. साजिद ने अपनी फिल्म हीरोपंती से एक्टर टाइगर श्रॉफ को लॉन्च किया था. और अब टाइगर और साजिद की यह जोड़ी एक और माइलस्टोन हासिल करने जा रही है. टाइगर को एक एक्शन हीरो की पहचाने दिलाने वाले साजिद नाडियाडवाला उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 में बतौर सिंगर भी लॉन्च करने जा रहें है.
टाइगर ने फिल्म में गाया गाना
देश के सबसे कम उम्र के एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने अपने सिंगल्स 'अनबिलीवेबल' और पंजाबी-इंग्लिश सिंगल 'पूरी गल बात' के लिए सुर्खियां बटोरीं थी. अब यह पहली बार होगा जब मल्टी-टैलेंटेड स्टार ने किसी फीचर फिल्म के गानों को अपनी आवाज दी है. इस गाने का नाम 'मिस हैरान' है. इसे म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान द्वारा कंपोज किया गया है और इसके लिरिक्स महबूब ने लिखे हैं.
खिलाड़ी कुमार-खान तिकड़ी से कम नहीं साउथ स्टार्स, हाईएस्ट पेड एक्टर्स की फीस सुन उड़ेंगे होश
'मिस हैरान' गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान और राहुल शेट्टी ने की है. इसे टाइगर श्रॉफ और निसा शेट्टी गाया है. ऐसे में यह उनके फैन्स और चहाने वालों के लिए एक विनिंग कॉम्बिनेशन और बोनस है. फैंस को हीरोपंती 2 में देखने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है.
वैसे बागी 2 और बागी 3 जैसी फिल्मों के बाद, अहमद खान, टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला, अब कुछ और अलग करते हुए हीरोपंती 2 के साथ एक्शन में एक नया बेंचमार्क सेट करने की तलाश में हैं. इस बार ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी को एक बड़े स्केल पर बनाया गया है, जिसमें पहले कभी नहीं देखें गए एक्शन सीक्वेंसेज को विटनेस किया जाएगा.
रजत अरोड़ा द्वारा लिखित इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' का निर्देशन अहमद खान ने किया है, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज 'बागी 3' का निर्देशन भी किया था. फिल्म ईद के खास मौके पर, 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें टाइगर के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.