सिंगर-म्यूजिक कम्पोजर हिमेश रेशमिया ने कुछ वक्त पहले दिवंगत सिंगर आरडी बर्मन को लेकर कह दिया था कि वो नाक से गाते हैं. इस पर सिंगर आशा भोसले खूब भड़क गई थी और कह दिया था कि अगर कोई ऐसा कहता है तो उसे थप्पड़ मारना चाहिए.
अब लंबे समय बाद हिमेश ने अपने दिए उस बयान की सफाई दी है और साथ ही आशा की कही बात को भी सही ठहराया है. हिमेश ने आशा की थप्पड़ मारने वाली बात पर गुस्सा ना जाहिर करते हुए ये कहा कि वो अपनी जगह सही हैं. उनका ऐसा कहना जायज था.
हिमेश ने माना- हुई थी गलती
हिमेश ने हालांकि अपने इस जस्टिफिकेशन का मतलब भी समझाया. उन्होंने साथ ही बताया कि क्यों उस वक्त उन्होंने आरडी बर्मन की सिंगिंग का जिक्र किया था. रेडियो नशा से बातचीत में हिमेश बोले- वो सही कह रही थीं और इसीलिए मैंने उनसे माफी भी मांगी. आगे आशा के गुस्से का जिक्र करते हुए हिमेश बोले, 'हम लाइव शो कर रहे थे. सभी को गाने पसंद आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि मैं नाक से गाता हूं. आज, क्योंकि मैं इतना सफल हूं, तो मैं कह सकता हूं कि हां मैं नाक से गाता हूं और किसी को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी. लेकिन जब मेरे पहले 5-6 गाने रिलीज हुए, जो हिट रहे, तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की, इसे नाक से गाने वाला कहा.'
आशा जी का सही था गुस्सा
'उनको जवाब देने के लिए मैं तब ये कहने और समझाने की कोशिश कर रहा था कि ये ऊंची आवाज है, नाक से नहीं आती है. मैंने अपनी ऊंची आवाज का बचाव किया था, जिसे वो नाक से गाने वाला कह रहे थे. तभी अपना बचाव करते हुए मैंने कहा कि आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे. आशा भोसले को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, 'किसी को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए.' मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मुझे बस ये स्वीकार करना चाहिए था कि 'हां, मैं नाक से गाता हूं' तो पूरा टॉपिक ही खत्म हो जाता.''
हिमेश रेशमिया की हाल ही में रवि कुमार बैडेस फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे मिक्स रिव्यूज मिले थे. वो एतराज, आशिक बनाया आपने, अक्सर, बॉडीगार्ड, आप का सुरूर जैसे कई हिट फिल्मों के गाने गा चुके हैं.