कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी का ध्यान खींचा है. कान्स में हिना ने अपने क्लासी लुक से साबित कर दिया कि वो वहां तक पहुंचना क्यों डिजर्व करती हैं. पर लगता है कि कुछ लोगों को एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक रास नहीं आया. इसलिये प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से उनकी तुलना करके उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ट्रोल्स करने वालों को हिना का जवाब
हाल ही में हिना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया. फोटोज में हिना स्काई ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में गजब ढा रहीं थीं. एक्ट्रेस ने साटिन की थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ नेट की शॉर्ट ड्रेस भी पहनी थी, जिसमें उनका लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा था. एक तरफ जहां कुछ लोग हिना की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्हें उन्हें देख कर प्रियंका चोपड़ा की याद आ गई.
असल में थाई हाई स्लिट ड्रेस में हिना को देखने के बाद ट्रोल्स ने उनके लुक को प्रियंका के लुक से कंपेयर कर डाला. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में एक तरफ प्रियंका थीं, तो दूसरी तरफ हिना खान. प्रियंका चोपड़ा की ये फोटो 2019 के एक इवेंट की थी, जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहीं थीं. दोनों ही एक्ट्रेसेस की फोटो शेयर करते हुए कहा गया कि हिना का कान्स लुक प्रियंका चोपड़ा से इंस्पायर था. जबकि ये सच नहीं है.
Hansal Mehta Wedding:17 साल बाद हंसल मेहता ने रचाई लिव इन पार्टनर से शादी, बताया क्यों लिया फैसला
मुद्दा सिर्फ हिना तक रहता, तो शायद वो चुप रह जाती हैं. पर लोगों ने यहां प्रियंका चोपड़ा का नाम ले लिया था. इसलिये हिना से चुप नहीं रह गया. हिना इंटरनेट पर इधर-उधर घूम रही फोटो पर कमेंट किया. हिना ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं कि 'सीरियसली? भाई वो प्रियंका चोपड़ा है. ' इसके बाद हिना ने हंसने वाली इमोजी भी पेस्ट की है.
टेलीविजन की बहू से बेब बनी हिना ने कम शब्दों में उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों को करारा जवाब दे दिया है. उम्मीद है कि इसके बाद लोग दोनों एक्ट्रेसेस के लुक को एक सा नहीं बतायेंगे. अब वक्त के पहियों को थोड़ा पीछा घुमाते हैं और याद करिये वो वक्त जब कान्स में हिना खान, अपनी आइडल प्रियंका से पहली बार मिली थीं. प्रियंका से मुलाकात के बाद हिना उनके सरल स्वभाव की कायल भी हो गईं थीं. बाकी कपड़ों में क्या रखा है जनाब.