scorecardresearch
 

एक दूसरे की नजरों में खोए दिखे हिना खान-धीरज धूपर, म्यूजिक वीडियो में कर रहे काम

हिना और धीरज ने कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हंस रहे हैं. एक और फोटो में दोनों ने एक दूसरे को कसकर पकड़ा हुआ है और कैमरा की तरफ देखकर स्माइल कर रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान और धीरज धूपर
हिना खान और धीरज धूपर

टीवी एक्ट्रेस हिना खान और एक्टर धीरज धूपर एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान खुद दोनों ने किया है कि वे साथ में और एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बने नजर आएंगे. नागिन 5 में साथ काम करने के बाद हिना और धीरज साथ में एक म्यूजिक वीडिओ में काम करने जा रहे हैं. इस बात पर काफी समय से शक जताया जा रहा था और अब दोनों ने इसकी पुष्टि कर दी है.

Advertisement

हिना और धीरज ने कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हंस रहे हैं. एक और फोटो में दोनों ने एक दूसरे को कसकर पकड़ा हुआ है और कैमरा की तरफ देखकर स्माइल कर रहे हैं. हिना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सारे शक को शांत कर रही हूं. #HumkoTumMilGaye #HumkoTumMilGaye ♥️. तो वहीं धीरज ने लिखा- कुछ स्पेशल जल्द ही आ रहा है. फर्स्ट लुक कल सामने आएगा. 

बता दें कि हिना खान और धीरज धूपर ने सीरियल नागिन 5 में साथ काम कर किया था. हिना पिछले कुछ दिनों से फोटोज शेयर कर नए प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दे रही थीं. अब उनके इस ऐलान से फैन्स के बीच बेहद खुशी का माहौल है. धीरज और हिना की जोड़ी को भी खूब प्यार मिल रहा है. फोटो को देखकर साफ है कि दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब होने वाली है.

Advertisement

हिना खान ने इससे पहले भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ था. ये वीडियो सिंगर अरिजीत सिंह के गाने का था, जिसमें हिना बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा संग रोमांस करती नजर आई थीं. टीवी सीरियल की बात करें तो हिना ने नागिन 5 में लिमिटेड रोल निभाया था. इससे पहले उन्होंने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार भी निभाया था. साथ ही कुशाल टंडन संग वे फिल्म लॉक डाउन में भी नजर आ आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement