scorecardresearch
 

कान्स में ऐश्वर्या हुईं बॉडीशेम, हिना खान बोलीं- उन्हें सुना है कभी, माइक ड्रॉप हो जाता है

एक इंटरव्यू में हिना खान से पूछा गया कि दशकों से ऐश्वर्या, कान्स के रेड कारपेट पर भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. फिर भी हर साल उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. इसपर हिना ने कहा- यार, सच में. हम आधे परसेंट भी वहां नहीं हैं. और आप उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं हिना खान अब ओटीटी पर कमाल कर रही हैं. अमेजन मिनी टीवी पर हिना की नई सीरीज 'नामाकूल' इन दिनों छाई हुई है. सीरीज का प्रमोशन भी एक्ट्रेस जोरदार तरीके से कर रही हैं. इस बीच हिना खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ट्रोल होने पर बात की.

Advertisement

Galatta India संग इंटरव्यू में हिना खान से इसे लेकर सवाल किया गया. हिना खान से पूछा गया कि दशकों से ऐश्वर्या, कान्स के रेड कारपेट पर भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. फिर भी हर साल उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग इंसान की हिम्मत तोड़ देती है. जब आप कान्स गई थी तब आपके साथ भी ये हुआ था. आपने इसे कैसे हैंडल किया.

ऐश्वर्या पर हिना खान ने कहा ये

जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया. लोगों ने मेरा सपोर्ट करते हुए मेरी तरफ से बात की थी. मुझे लगता है ऐसा ही उनके लिए भी है, वो ऐश्वर्या राय हैं यार. वो लोरियल का चेहरा है. वो सालों से लोरियल के लिए वॉक कर रही हैं. लोग तो बोलेंगे यार, आप कुछ नहीं कर सकते हो. आज भी वो इतनी ग्रेसफुल हैं. आप उनके इंटरव्यू सुनो. वो ऐसे हैं कि माइक ड्रॉप. ऐसा लगता है कि आप किसी और को कमरे में बात करते सुनना ही नहीं चाहते. आप बस उनकी बात सुनना चाहते हो. वो जिस तरह बात करती हैं, जिस तरह खुद को कैरी करती हैं. यार, सच में. हम आधे परसेंट भी वहां नहीं हैं. और आप उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सब लोग अलग-अलग फेज से गुजरते हैं. आपको नहीं पता वो किस चीज का सामना कर रहे हैं. आपके लिए बहुत आसान है ये कहना कि हां कोई इंसान ऐसा दिख रहा है, वैसा दिख रहा है. बॉडी ऐसी है, वजन बढ़ गया है, घट गया है. हम जज करने वाले कौन हैं.'

Advertisement

इन्फ्लुएंसर्स को जज करने से नाराज हिना

इसके आगे हिना खान ने कान्स 2024 में वॉक करने वाले इन्फ्लुएंसर्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'ऐसे ही मैंने इन्फ्लुएंसर्स के रेड कारपेट पर वॉक करने के बारे में बात की थी. सब उन्हें हर तरफ से जज कर रहे थे. और उन्होंने इससे कमाई करना शुरू कर दिया. उन इंस्टाग्राम हैंडल को चलाने वाले लोगों ने दूसरों को जज करके पैसा बनाने शुरू कर दिए. भई, आपको जिंदगी में कुछ करने की जरूरत है. आप क्या कर रहे हैं. यार कुछ अच्छा जिंदगी में कर लो यार. आपको अंदाजा नहीं है कि जो इन्फ्लुएंसर्स वहां गए हैं, उन्होंने 6-6 महीने मेहनत की होगी, शायद अपने लिए एक आउटफिट अरेंज करने के लिए. ये आसान नहीं है. आप क्या उम्मीद कर रहे हैं कि सब कस्टम डियोर और डोल्से और गब्बाना ब्रांड पहनकर जाएंगे. नहीं होता है हर किसी से.'

हिना ने आगे कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर्स, कितनी मेहनत की होगी इन लोगों ने. इनके लिए भी जिंदगी का सबसे बड़ा मोमेंट है. आपको लगता है कि वो लोग इसे बेकार जाने देंगे. नहीं, तो फिर हम लोग कौन हैं उन्हें जज करने वाले. मुझे नहीं पता क्या कहूं यार, क्या हो गया है आप लोगों को यार. हम कुछ प्रोडक्टिव क्यों नहीं करते हैं जिंदगी में. लोगों को जज करके पैसे कमा रहे हैं. दुर्भाग्य वाली बात है न, कितनी दुर्भाग्य वाली बात है. लोग ये पसंद भी करते हैं, लोग ये देखते भी हैं कि लोगों को जज किया जा रहा है. यार आपको अंदाजा है कि उनके लिए उनकी जिंदगी का कितना बड़ा मोमेंट है ये. आपके हिसाब से हर कोई ऐसे परफेक्ट शेप में है, परफेक्ट कस्टम आउटफिट में हो, ऐसा नहीं होता है यार. जिसकी जैसी अपीयरेंस है, वो वैसा दिखेगा. और खूबसूरत लगते हैं यार सब. जो लोग ये कर रहे हैं वो प्रॉब्लम नहीं हैं, लोग जो ये सब देख रहे हैं वो प्रॉब्लम हैं. व्यूज तो आप दे रहे हो न.'

Advertisement

एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में अपना डेब्यू किया था. इस दौरान उनके रेड कारपेट लुक्स को खूब पसंद किया गया. हालांकि सोशल मीडिया के एक सेक्शन ने हिना को ट्रोल और बॉडीशेम किया था. कान्स में रहते हुए हिना की मुलाकात प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस से हुई थी. ग्लोबल स्टार के साथ हिना से पार्टी भी की.

Live TV

Advertisement
Advertisement