बिग बॉस सीजन 14 में हिना खान ने बतौर तूफानी सीनियर एंट्री की है. शो के इस सीजन का हिस्सा बनने के बाद से ही वह काफी ज्यादा ईमानदार और सम्मानजनक ढंग से इस खेल को खेल रही हैं. हालांकि जब वह सीजन 11 में शो का हिस्सा बनी थीं तब चीजें इस तरह नहीं थीं. उस वक्त हिना की इमेज में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला था और उन्हें उनकी निगेटिव इमेज की वजह से लोगों ने वैम्प टैग दिया.
तब उनकी इमेज को लेकर आए बदलावों के बारे में हिना खान ने बात की है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान ने बताया, "मैंने 8 साल तक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो किया था और मुझे उस इमेज से बाहर निकलने की जरूरत थी, क्योंकि मैं अक्षरा (शो में हिना का किरदार) की तरह नहीं हूं."
हिना ने बताया, "मैंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शो करने शुरू किए जिसने मेरी पर्सनैलिटी का बिलकुल अलग हिस्सा दर्शकों को दिखाया." अपने एग्रेसिव बर्ताव, झगड़ों और बयानबाजी के चलते हिना को तब वैम्प ऑफ द हाउस टैग मिला था जिसके बारे में उन्होंने बताया, "जाहिर तौर पर ये जानबूझकर किया गया था."
हिना ने कहा, "मैं मानती हूं कि मैंने बुरी चीजें कीं, मैंने गलतियां की और मैं भगवान नहीं हूं. एक ही दिन में हमें प्यार की भावना भी महसूस होती है, हम एक दूसरे को गले लगाते हैं, अच्छी वाइब्स आती हैं और हम चुगलियां भी करते हैं. कई बार हम कहते हैं कि हम फलां इंसान को पसंद नहीं करते हैं. अब ये निर्भर करता है कि टीवी पर क्या दिखाया जा रहा है."
हिना ने कहा, "ये उनकी भी गलती नहीं है. वो एक शो चला रहे हैं, उन्हें खुद नहीं पता है कि क्या काम कर जाएगा. सेकेंड के एक बहुत छोटे हिस्से में आने वाली रेटिंग के आधार पर वो तय करते हैं कि दर्शक क्या पसंद कर रहे हैं. तो उन्हें लगा कि जब हिना चिल्लाती है, या चुगली करती है, तो ये फार्मूला काम कर जा रहा है. तो चलो इसे दिखाते हैं."
आपको रिएक्शन दिखाई पड़ता है, एक्शन नहीं
हिना ने कहा कि ये बिलकुल जरूरी नहीं है कि जो आप देख रहे हैं वो पूरा सच है. जो आप देखते हैं उसके पीछे और उसके बाद में भी एक कहानी होती है. आप सिर्फ रिएक्शन देख रहे होते हैं. आपको एक्शन नहीं नजर आता.
ये भी पढ़ें-