scorecardresearch
 

रिया के समर्थन में हिना खान, कहा- कम से कम जांच पूरी होने तक एक्ट्रेस के खिलाफ ना फैलाएं नफरत

हिना खान ने कहा कि कम से कम इस मामले की जांच सीबीआई को कर लेने दीजिए, उसके बाद लोग किसी को लेकर भी राय बनाने के लिए आजाद हैं. आप इन आरोपों के सहारे उनका करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती और हिना खान
रिया चक्रवर्ती और हिना खान

14 जून को सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड से लेकर फैंस सदमे में हैं. इस केस को दो महीने से अधिक हो चुके हैं लेकिन सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. पिछले कई हफ्तों से लगातार सुशांत की फैमिली और फैंस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया हुआ है और एक्ट्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर जबरदस्त हेट कैंपेन चल रहा था.

Advertisement

हालांकि रिया ने अपने खिलाफ चल रही कई थ्योरी और झूठे प्रचार का जवाब आजतक के साथ इंटरव्यू में दिया था. इस इंटरव्यू के बाद से ही कई लोग ये मान रहे हैं कि जब तक वे दोषी साबित नहीं हो जाती, कम से कम तब तक रिया चक्रवर्ती की सोशल मीडिया पर हैरेसमेंट ना की जाए और उनके खिलाफ झूठे कैंपेन ना फैलाए जाएं. हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने इंटरव्यू में इस पर बात की है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

They say, you are never fully dressed without a smile 😊

A post shared by HK (@realhinakhan) on

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि कम से कम इस मामले की जांच सीबीआई को कर लेने दीजिए, उसके बाद लोग किसी को लेकर भी राय बनाने के लिए आजाद हैं. आप इन आरोपों के सहारे एक्ट्रेस का करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं. वो शायद फिर किसी को फेस करने में सक्षम ना हो पाएं. हम सभी चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले लेकिन वो इस तरह से नहीं होना चाहिए. पिछले कुछ हफ्तों में, चैनलों पर सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बारे में बात हो रही है. मैं ये नहीं कह रही कि इस बारे में बात नहीं होनी चाहिए लेकिन इसे लेकर एक बैलेंस्ड अप्रोच तो अपनाना ही चाहिए. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🐝🐝🐝

A post shared by HK (@realhinakhan) on

हिना ने कहा- मुझे भी झेलनी पड़ी बिग बॉस के दौरान भद्दी ट्रोलिंग

हिना ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्हें भी बिग बॉस शो के दौरान और शो खत्म होने के बाद भी ट्रोल किया गया था. उन्होंने कहा कि मैंने भी ट्रोलिंग और भद्दी गालियों को सहा है और ये सब कीबोर्ड के पीछे बैठे कायर ट्रोल्स नहीं थे बल्कि वे लोग भी थे जिनके ट्विटर पर वैरिफाइड हैंडल्स थे. मेरे लिए उन भद्दे कमेंट्स को झेलना बेहद मुश्किल था. हिना ने कहा कि लोगों ने उन्हें इस शो पर देखकर काफी जज किया और सोशल मीडिया पर हेट के चलते सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी नेगेटिव तौर पर प्रभावित हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement