scorecardresearch
 

10 साल में पहली बार क्रिसमस पर हिंदी दर्शकों के लिए सूने हैं थिएटर्स, सेलिब्रेशन के लिए न खान्स, न साउथ की फिल्म

क्रिसमस का मौका बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत जोरदार रहा है. सलमान, शाहरुख और आमिर के करियर की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई हैं. पिछली कुछ बार जब इस मौके पर बॉलीवुड फीका पड़ा तो साउथ की हिंदी फिल्मों ने जनता को सेलेब्रेशन का मौका दिया. बीते 10 साल में ये पहला क्रिसमस है, जब पक्के हिंदी दर्शक के लिए थिएटर्स में कुछ खास नहीं है.

Advertisement
X
क्रिसमस पर हिंदी फिल्में
क्रिसमस पर हिंदी फिल्में

क्रिसमस आ चुका है और सेलेब्रेशन का रंग माहौल में घुलना शुरू हो गया है. कट्टर फिल्मी फैन्स के लिए ये सेलिब्रेशन, थिएटर्स में कोई अच्छी फिल्म एन्जॉय किए बिना पूरा ही नहीं होता. लेकिन अगर आपको हिंदी सिनेमा का तगड़ा चस्का है और आपको थिएटर में बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखकर सेलिब्रेट करना है तो पहले एक बात सोचिए, इस बार किस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं आप? 

Advertisement

इस सवाल का जवाब आपको बता देगा कि इस साल के आखिरी हफ्ते में, पक्के वाले हिंदी दर्शकों के लिए थिएटर्स में कितना ठंडा माहौल है. बीते शुक्रवार, रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं जिन्होंने 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी, 'बोल बच्चन' 'ऑल द बेस्ट' जैसी धमाकेदार कॉमेडी फिल्में बनाई हैं. लेकिन 'सर्कस' को बहुत नेगेटिव रिव्यू मिले हैं और फिल्म देखकर थिएटर्स से निकल रहे दर्शकों को भी हंसी का कोई खास डोज फिल्म से मिलता नहीं दिख रहा. 

फीकी पड़ी रणवीर सिंह की 'सर्कस'

इसी का नतीजा ये है कि आखिरी बार 2010-11 में 10 करोड़ से कम की बॉक्स ऑफिस करने वाले रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' पहले दिन 7 करोड़ रुपये कमाने में भी हांफ गई. 2022 वैसे भी हिंदी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी फीका रहा, लेकिन साल के अंत में हिंदी दर्शकों के लिए किसी बड़ी फिल्म की कमी, कम से कम पिछले 10 साला में पहली बार हुई है. आइए बताते हैं कैसे:   

Advertisement

कम से कम 3 छुट्टी वाला सेलिब्रेशन
क्रिसमस अकेला नहीं आता, न्यू ईयर भी साथ लाता है यानी डबल सेलेब्रेशन. इन दोनों मौकों के बीच या आगे-पीछे एक संडे तो पड़ ही जाता है. यानी कम से कम 3 छुट्टी तय हैं. इसलिए इस समय किसी भी फिल्म में एगर एंटरटेनमेंट का मसाला ठीकठाक मिल जाए तो जनता थिएटर्स भर डालती है. 

इसी सिंपल गणित का कमाल है कि बॉलीवुड को पिछले कम से एक दशक में साल के अंत में बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में मिली हैं. सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक को इस मौके ने बड़ी हिट्स दी हैं. और पिछले कुछ सालों में जब बॉलीवुड इस मौके पर फीका लगा तो साउथ से आई फिल्मों ने कमाल किया. यानी किसी भी तरह हिंदी सिनेमा देखने वालों के पास इस समय थिएटर जाने का एक मजबूत कारण तो रहा ही है, जो इस साल मिसिंग है. 

क्रिसमस पर खान्स का राज 
10 साल पहले, 2012 में क्रिसमस वाली हिंदी फिल्म सलमान खान की 'दबंग 2' थी. फिल्म के रिव्यू वगैरह साइड में रख दीजिए, लेकिन सलमान अपने आप में बॉक्स ऑफिस पावर हैं. उनकी फिल्म आती है, तो जनता थिएटर्स पहुंचती है, सीधा हिसाब है. 'दबंग 2' ने 155 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. क्रिसमस 2017 पर सलमान को 339 करोड़ कमाने वाली 'टाइगर जिंदा है' मिली. जबकि 2019 में आई 'दबंग 3' बहुत पसंद न किए जाने के बावजूद 146 करोड़ रुपये कमा कर सेमी-हिट हो गई. 

Advertisement
क्रिसमस पर खान्स ने दीं बड़ी हिट्स

आमिर खान ने क्रिसमस के मौके पर ही 2016 में 'दंगल' रिलीज की थी, जो आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. 2014 में उनकी फिल्म 'पीके' भी ब्लॉकबस्टर थी और आज भी टॉप 5 बॉलीवुड हिट्स में आती है. इन दोनों से पहले 2013 में भी आमिर ने क्रिसमस पर कमाल किया था और 284 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'धूम 3' दी थी. जबकि शाहरुख की 'दिलवाले' क्रिसमस 2015 पर रिलीज हुई थी और ये उनकी सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. 

कुल मिलाकर तीनों खान्स को 2012 से 2019 तक तो लाइन से बड़ी-बड़ी फिल्में मिली हैं. शाहरुख, सलमान या आमिर का क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करना जनता के सेलिब्रेशन वाले मूड का हिस्सा बन चुका है.  
  
रणवीर सिंह को भी मिला फायदा 
'सर्कस' के साथ इस क्रिसमस थिएटर्स में संघर्ष कर रहे रणवीर सिंह को भी इस मौके पर फायदा मिल चुका है. 2015 में शाहरुख की 'दिलवाले' चली तो जरूर, लेकिन फैन्स ने इससे भी ज्यादा प्यार रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' पर दिखाया था. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म रणवीर के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म बनी, थैंक्स टू क्रिसमस!

साउथ की फिल्मों को भी मिली जमकर ऑडियंस 
2018 में शाहरुख खान की 'जीरो' ने दर्शकों को निराश किया और इस क्रिसमस-न्यू ईयर वाले मौके पर उनकी एंटरटेनमेंट की भूख नहीं मिटी. दूसरी तरफ कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म 'KGF' का हिंदी वर्जन भी इसके साथ ही रिलीज हुआ. शुरू के कुछ दिनों में 'जीरो' से ऊबी जनता को रॉकी भाई के KGF वर्ल्ड ने ऐसा तूफानी मजा दिया कि सब 'सलाम रॉकी भाई' गाने लगे. 

Advertisement

2020 में थिएटर्स पर कोरोना का साया रहा और क्रिसमस वाले मौके पर बड़ी स्क्रीन पर सन्नाटा रहा. लेकिन 2021 में रणवीर सिंह की 83 लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई. इंडिया की पहली वर्ल्ड कप जीत की कहानी को थिएटर्स उस तरह भरे हुए नहीं मिले जैसी उम्मीद थी. रणवीर की फिल्म में भीड़ कम होने में अल्लू अर्जुन की पहली हिंदी रिलीज 'पुष्पा: द राइज' का भी योगदान रहा. स्वैग से लबालब भरी फिल्म को हिंदी दर्शकों ने ऐसा प्यार दिया कि बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ से ज्यादा कमा डाले. 

क्रिसमस पर चलीं यश और अल्लू अर्जुन की हिंदी फिल्में

यानी 2018 और 2021 में जब बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में एंटरटेनमेंट का वोल्टेज पर्याप्त नहीं था, तब भी सेलिब्रेशन मूड में थिएटर्स पहुंचे हिंदी दर्शकों को अच्छी फिल्में मिलीं. मगर पिछले एक दशक में 2022 पहला ऐसा साल जा रहा है जब क्रिसमस-न्यू ईयर की जुगलबंदी से उपजी मौज को थिएटर्स में खर्च करने का सोच रहे हिंदी दर्शक के पास, एक्साइटमेंट में उबाल ला देने वाला कोई ऑप्शन नहीं है. इस समय हॉलीवुड की बड़ी रिलीज 'अवतार 2' से ही हिंदी दर्शकों को कुछ मजा मिल रहा है. देखते हैं 2023 में इस मौके पर हिंदी दर्शकों को क्या मिलता है, और किस इंडस्ट्री से! 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement