scorecardresearch
 

Holi 2022: Amitabh Bachchan ने जया बच्चन को लगाया रंग, वायरल हुआ फोटो

फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. फोटो में अमिताभ ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. वहीं, जया ने येलो कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों एक साथ नातिन नव्या नवेली नंदा भी खड़ी हैं. उनके हाथ में गुलाल की थाली है.

Advertisement
X
जया बच्चन, अमिताभ बच्चन
जया बच्चन, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने मनाई होली
  • जया बच्चन को लगाया रंग

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेताओं तक होली का रंग सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अमिताभ ने जया को लगाया रंग

फोटो में अमिताभ ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. साथ ही नेहरू जैकेट पहनी है. वहीं, जया ने येलो कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों एक साथ नातिन नव्या नवेली नंदा भी खड़ी हैं. उनके हाथ में गुलाल की थाली है. अमिताभ ने फोटो शेयर हुए लिखा, 'होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं.'

अमिताभ और जया की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स की इस फोटो पर कमेंट किया है. श्वेता ने लिखा, 'कितने क्यूट हैं. हैप्पी होली.' कई फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर अमिताभ और जया की फोटो को प्यार दे रहे हैं. कई ने बिग बी को हैप्पी होली विश किया है. 

Holi 2022: होली पर फ्रंट ओपन-बैकलेस सूट में छाईं Urfi Javed, फैंस बोले- क्या खूब हो

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही कई बढ़िया फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अमिताभ की फिल्म रनवे 34 अप्रैल में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. फिल्म असल जिंदगी की घटना पर आधारित है. फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ने किया है. इसके अलावा बिग बी, फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखेंगे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं. ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी ने बनाया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement