scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्में, साउथ के बड़े प्रोजेक्ट, ठग सुकेश ने जैकलीन से किए कई झूठे वादे

सुकेश तिहाड़ जेल से ये सभी चीजें कर रहे थे. बाद में एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि जो भी ईमेल उन्हें आए, वे सभी उन्हें लुभाने के लिए किए गए थे. छानबीन करने वाली एजेंसी ने आजतक को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश के झांसे में फंसी जैकलीन
  • वेब सीरीज और हॉलीवुड प्रोजेक्ट का किया वादा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को कई महंगे गिफ्ट्स देने के साथ गाड़ी भी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को ईमेल के जरिए हॉलीवुड प्रोडक्शन में शामिल करने का भी वादा किया था. जैकलीन फर्नांडिस इस बात को सुनकर काफी खुश हुई थीं. उन्होंने ईमेल कर मेकर्स से आगे की चीजों को लेकर बात भी की थी, लेकिन कई महीनों तक उन्हें कोई ईमेल वापस नहीं आया. महाठग सुकेश चंद्रशेखर की असलियत सामने आई.

Advertisement

जैकलीन को दिया सुकेश ने लालच
दरअसल, सुकेश तिहाड़ जेल से ये सभी चीजें कर रहे थे. बाद में एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि जो भी ईमेल उन्हें आए, वे सभी उन्हें लुभाने के लिए किए गए थे. छानबीन करने वाली एजेंसी ने आजतक को यह जानकारी दी. इसके साथ ही उनका कहना था कि सुकेश ने फिल्म के ऑफर्स केवल एक्ट्रेस को धोखा देने के लिए तैयार किए थे. 

सुकेश ने जो जैकलीन को हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऑफर दिया था, वह पहला ऑफर नहीं था. इसी साल जब दोनों की मुलाकात हुई थी तो सुकेश ने अपना परिचय एक्ट्रेस को बतौर मीडियाकर्मी के रूप में दिया था जो साउथ इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है और उसके बॉलीवुड इंडस्ट्री तक जान-पहचान है. इसके साथ ही सुकेश ने एक्ट्रेस को बताया था कि वह कई बिग बजट साउथ इंडियन फिल्में बना रहे हैं. साथ ही वेब सीरीज बनाएंगे, जिसमें वह जैकलीन को कास्ट करना चाहते हैं.

Advertisement

प्यार, पैसा, धोखा, Jacqueline Fernandez- ठग Sukesh Chandrashekhar की लव स्टोरी पर सीरीज की तैयारी!

इसके साथ ही सुकेश ने जैकलीन को कई बॉलीवुड प्रोजेकेट्स भी देने का वादा किया था. पिछले कुछ समय से जैकलीन ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है. इसी के लालच में एक्ट्रेस सुकेश के प्लॉट में फंस गईं. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की छानबीन में ईडी जुटी हुई है. इनपर 200 करोड़ रुपये की चोरी का आरोप लगा है. जैकलीन फर्नांडिस से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement