सिंगर यो यो हनी सिंह पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत हनी सिंह की पत्नी द्वारा उनपर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था. हनी सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झुठला दिया था, हालांकि फिर भी वह बड़ी मुश्किल में फंसे हुए हैं. अपने ऊपर कार्यवाही चलने के बीच हनी सिंह एक नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं.
हनी सिंह, सिंगर नेहा कक्कर और उनके भाई टोनी कक्कड़ के साथ नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं. इस गाने का नाम कांटा लगा है. गाने के फिस्ट लुक को हनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्टर में टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और हनी सिंह स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. हनी सिंह ने बताया है कि उनके नए गाने का टीजर 2 सितम्बर को रिलीज होगा.
कोर्ट ने लगाई हनी को फटकार
बता दें कि पत्नी शालिनी के लगाए आरोपों के बाद हाल ही में हनी सिंह की पेशी दिल्ली के कोर्ट में होनी थी. लेकिन हनी सिंह ने अपने वकील के जरिये कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वह अस्वस्थ होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं और अगली सुनवाई में वह मौजूद रहेंगे. इसके साथ उन्होंने कोर्ट में पेशी से छूट की इजाजत मांगी थी. हालांकि कोर्ट में ना पेश होने को लेकर दिल्ली की अदालत ने हनी सिंह को कड़ी फटकार लगाई थी.
क्या है पत्नी शालिनी के आरोप?
शालिनी ने आरोप लगाया है कि हनी सिंह का परिवार लगातार उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचा रहा था. अपनी याचिका में उन्होंने कहा, बीते कई सालों से हनी सिंह द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही हैं. शालिनी ने कहा कि हनी सिंह और उनके परिवार ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से इस कदर तोड़ दिया था कि उन्हें ऐसा महसूस होता था कि वो कोई जानवर हैं.
हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने मांगा 10 करोड़ मुआवजा, सिंंगर पर लगाए गंभीर आरोप
पत्नी ने मुआवजे के रूप में मांगे 10 करोड़
खबरों के मुताबिक शालिनी ने मामले में 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगते हुए कहा है कि उनके साथ इस रिश्ते में जानवरों की तरह बर्ताव किया गया है. शलिनी ने कोर्ट से ये भी आग्रह किया कि वो हनी सिंह को ये आदेश दें कि वो हर महीने दिल्ली में उनके घर के किराए के लिए उन्हें पांच लाख का चेक दें, ताकि उन्हें अपनी मां पर निर्भर होकर ना रहना पड़े.
हनी सिंह ने पत्नी के आरोपों पर दी सफाई
पत्नी के इल्जामों के कुछ दिन बाद हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. हनी सिंह ने लिखा, '20 साल की मेरी पत्नी, श्रीमती शालिनी तलवार द्वारा मुझपर और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी हूं.' साथ ही उन्होंने अपनी ओर से काफी बातें सामने रखी थीं.