
पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी में फिर से प्यार की मिठास घुली है. आपके चहेते रैपर को दोबारा से प्यार हो गया है. जी हां, सही सुना. शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद हनी सिंह की जिंदगी में प्यार बनकर आई हैं टीना ठडानी. हनी सिंह ने अपनी नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ता पब्लिक किया है.
हनी सिंह को फिर हुआ प्यार
रैपर को दिल्ली में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वे अपनी नई गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए. दोनों पब्लिकली पहली बार साथ नजर आए. हनी सिंह व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में हैंडसम लगे. वे पहले की तरह अच्छी शेप में लौट आए हैं. वहीं उनकी लेडीलव, जिनका नाम टीना ठडानी बताया जा रहा है, ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. हनी सिंह की गर्लफ्रेंड का Balenciaga हैंडबैग यूजर्स ने नोटिस किया है. जिसकी कीमत 2.5 लाख के करीब बताई जा रही है.
हनी सिंह का वीडियो वायरल
हनी सिंह का उनकी गर्लफ्रेंड संग ये वीडियो वायरल हो गया है. कुछ यूजर्स मजे भी लेते दिखे. एक शख्स लिखता है- तभी तो तलाक हुआ नई गर्लफ्रेंड से जो मिलवाना था. लोगों का ये भी मानना है कि हनी सिंह अब पहले जैसे नहीं हो सकते. उन्होंने अपना चार्म खो दिया है. शख्स ने लिखा- मतलब बीवी सही बोल रही थी. टीना ठडानी के महंगे बैग को भी लोग नोटिस कर रहे हैं. हनी सिंह को फिर से गुड शेप और फिट देख लोग खुशी जता रहे हैं. उनका कहना है पुराना यो यो हनी सिंह लौट आया है.
कौन है हनी सिंह की गर्लफ्रेंड?
खबरों के मुताबिक, वीडियो में जिस लड़की संग हनी सिंह दिखाई दे रहे हैं वो मॉडल टीना ठडानी हैं. टीना हनी सिंह के साथ गाने पेरिस का ट्रिप में नजर आई थीं. टीना ने फिल्म The Leftovers डायरेक्ट की है. रियल लाइफ में टीना बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. टीना इंस्टा पर सुपर एक्टिव हैं. उनके इंस्टा प्रोफाइल पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. टीना सुपर फिट हैं. उनकी टोन्ड फिगर और किलर लुक्स के फैंस दीवाने हैं.
हनी सिंह का हुआ तलाक
हनी सिंह का तलाक विवादों में रहा. सितंबर 2022 में हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हुआ. हनी सिंह और शालिनी की शादी 20 साल बाद टूटी. एलिमनी में शालिनी ने 20 करोड़ की डिमांड रखी थी. लेकिन तलाक के वक्त हनी सिंह ने शालिनी को 1 करोड़ ही दिए. सूत्रों के मुताबिक हनी सिंह के इस फैसले से शालिनी सहमत थीं. शालिनी ने हनी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. शालिनी का कहना था कि हनी सिंह ने उनके साथ मारपीट की. रैपर ने उन्हें इमोशनली और मेंटली बुरी तरह तोड़ा. शालिनी ने हनी पर धोखा देने का आरोप लगाया. उनके पैसों के साथ फ्रॉड करने की बात कही. अपने बचाव में हनी सिंह ने शालिनी के सारे आरोपों को गलत बताया.