scorecardresearch
 

Note Fenko The Karampura Song: हनी सिंह ने क्यों सड़कों पर लुटाई नोटों की गड्डी? यूजर्स हुए दीवाने, बोले- वापस आ गया रैपर

'नोट फेंको: द कर्मपुरा सॉन्ग' गाने में रैपर हनी सिंह का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इसे उन्होंने अपनी दमदार आवाज में गाया तो है ही साथ ही वो कर्मपुरा की गलियों में नाचते और मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
रैपर यो यो हनी सिंह
रैपर यो यो हनी सिंह

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह अपने नए गाने 'नोट फेंको: द कर्मपुरा सॉन्ग' को लेकर चर्चा में हैं. हनी सिंह की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उनके गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में उनका नया गाना देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हनी सिंह का नया गाना कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है. ये गाना उनके अब तक के सभी गानों से काफी अलग है. साथ ही अपने इस गाने में उन्होंने अपना पुराना अंदाज फिर से अपनाया है. गाने का वीडियो भी मजेदार है.

Advertisement

गाने को मिल रहा खूब प्यार

'नोट फेंको: द कर्मपुरा सॉन्ग' गाने में सिंगर हनी सिंह का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इसमें उन्होंने अपनी दमदार आवाज में गाया तो है ही साथ ही वो कर्मपुरा की गलियों में नाचते और मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद हनी ने लिखा है, जबकि इसके वीडियो का निर्देशन मिहिर गुलाटी ने किया है. वीडियो में हनी सिंह पूरे कर्मपुरा में घूम-घूमकर नोट (पैसे) लुटाते दिख रहे हैं. फैंस को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि 3 दिनों में इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

सोशल मीडिया पर सिंगर का नया म्यूजिक वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है. हनी सिंह के फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी सिंगर की तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि हनी सिंह ने दमदार वापसी की है. यूजर्स का कहना है कि पुराने स्टाइल में लौट आए हैं और लोकल चीजों को दिखा रहे हैं जो कि अच्छी बात है. कुछ फैंस का तो ये भी कहना है कि हनी सिंह फ्यूचरिस्टिक गाने बनाते हैं, जिन्हें आप सालों साल सुन सकते हैं. देखें हनी सिंह का गाना 'नोट फेंको' यहां- 

Advertisement

इससे पहले हनी सिंह अपने गाने 'याई रे' को लेकर सुर्खियों में थे. उनका ये गाना फिल्म 'रंगना के याई रे' का नया वर्जन है. यो यो हनी सिंह के साथ इस पार्टी रीमिक्स को यूलिया वंतूर ने तैयार किया है. इस गाने में हनी सिंह का मजेदार टच देखने को मिला. यूलिया वंतूर का भी इस सॉन्ग में कमाल का अंदाज देखने को मिल रहा है. अब एक और हिट गाने के बाद फैंस को हनी सिंह के और गाने सुनने का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement