अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. उनकी प्रेम कहानी फिल्म गुरु के सेट पर शुरू हुई और दोनों 20 अप्रैल, 2007 को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े की शादी को चौदह साल हो चुके हैं और इनकी एक 9 साल की बेटी आराध्या भी हैं. कपल की शादी के कुछ दिन पहले, जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की एक अवॉर्ड शो के दौरान तारीफ में कहा कि वह सभी की इज्जत करती हैं. अपनी वैल्यूज को अच्छी तरह समझती हैं.
अभिषेक ने शेयर किया मां और पत्नी का स्पेशल बॉन्ड
DNA को दिए इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने जया और ऐश्वर्या की बॉन्डिंग पर कुछ राज खोले. उन्होंने बताया कि कैसे वे दोनों मिलकर अभिषेक के खिलाफ साजिश रचती हैं. उन्होंने कहा, "मां और ऐश मेरे खिलाफ साजिश रचती हैं और वे बंगाली भाषा में बोलती रहती हैं" अभिनेता ने यह भी कहा कि उनकी मां इस भाषा में काफी अच्छी हैं और ऐश्वर्या ने इसे तब सीखा था जब वह दिवंगत रितुपर्णो घोष की चोखेर बाली की शूटिंग कर रही थीं. इसलिए जब भी उन्हें मेरे खिलाफ टीम बनानी होती है, वे दोनों बंगाली में बात करना शुरू कर देती हैं.”
काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में, दोनों ने ऐश्वर्या की मां वृंदा राय का 70 वां जन्मदिन मनाया, जिसकी उन्होंने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर शेयर की थी कपल के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आई थीं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी 70th बर्थडे डार्लिंग मॉमी. लव यू.💕🌹💐🎊🌸🌷🌈✨. साथ में सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. अभिषेक बच्चन रेड कलर की हुडी में स्मार्ट लग रहे थे. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या लाइट कलर की ड्रेसेज में दिख रही थीं. फोटो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया. मालूम हो कि ऐश्वर्या अपनी मां के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वो अक्सर मां के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
ऐश्वर्या राय वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में देखा गया था. इस फिल्म में वे एक सिंगिंग स्टार बनी थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव और अनिल कपूर भी अहम रोल में थे. अब चर्चा है कि ऐश्वर्या मणि रत्नम की फिल्म 'Ponniyin Selvan' में काम कर रही हैं.