scorecardresearch
 

'पठान' के लिए शाहरुख खान ने चार्ज की सबसे कम फीस, फिल्म हुई हिट तो मिलेंगे करोड़ों रुपये

'पठान' 2023 की पहली बड़ी रिलीज है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है. ये जानने के बाद मन में सवाल आना जायज है कि फिल्म के लिए शाहरुख ने कितनी फीस चार्ज की है. चलिए जानते हैं कि एक्शन फिल्म के लिए किंग खान ने कितने करोड़ रुपये वसूले हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान की 'पठान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बिग बजट बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 'पठान' बॉलीवुड बादशाह की ड्रीम फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान एक्शन हीरो के तौर पर नजर आने वाले हैं. 'पठान' के बारे में अब तक बहुत कुछ जान चुके हैं. आइए अब जानते हैं कि फिल्म के लिए किंग खान ने कितनी फीस चार्ज की है. 

Advertisement

बिग बजट फिल्म है पठान 
'पठान' 2023 की पहली बड़ी रिलीज है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है. ये जानने के बाद मन में सवाल आना जायज है कि 'पठान' के लिए शाहरुख ने कितनी फीस चार्ज की है. ये जानने के लिए इंडिया टुडे ने ट्रेड एक्सपर्ट संग बातचीत की. ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है, 'पठान' के लिए शाहरुख खान ने करीब 35-40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. कई लोग ये बात जानकर हैरान हुए होंगे. है ना? होना वाजिब है, क्योंकि शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार इतनी कम फीस पर कैसे काम कर सकते हैं. 

इसके जवाब में  ट्रेड एक्सपर्ट कहते हैं, पठान के लिए शाहरुख खान ने कम फीस ली, क्योंकि उनका फिल्म में प्रॉफिट शेयर भी है. शाहरुख खान इस मॉडल पर काम करने वाले पहले एक्टर नहीं है. किंग खान के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स भी इस मॉडल पर काम करते हैं. ये सभी स्टार्स साइनिंग फीस के अलावा फिल्म के मुनाफे का बड़ा हिस्सा चार्ज करते हैं. 

Advertisement

साबित होगी सबसे बड़ी हिट 
'पठान' को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. एक्सपर्ट्स के मानना है, फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से की जा रही है. इस वजह से 'पठान' पहले 35-40 के बीच ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो 'पठान', 'हैप्पी न्यू ईयर' के पहले दिन की ओपनिंग को पछाड़ने में कामयाब रहेगी. 'हैप्पी न्यू ईयर' ने फर्स्ट डे करीब 36 करोड़ का बिजनेस किया था. 

'पठान' से पहले शाहरुख खान 2018 में 'जीरो' में नजर आए थे. अब चार बाद वो 'पठान' से जबरदस्त कमबैक को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. 

आपने 'पठान' की बुकिंग की या नहीं?

रिपोर्ट- निराली कनबर

रजनीकांत की बेटी का हर कोई क्यों हो गया मुरीद?

 

Advertisement
Advertisement