विवाह फेम अमृता राव इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. आए दिन वे अपने बेटे और खुद की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. बता दें कुछ समय पहले ही अमृता मीमर्स की टारगेट में थीं. विवाह फिल्म में उनका बोला गया डायलॉग जल लीजिए पर कई सारे मीम्स बनें. खुद अमृता ने भी इस पर एक वीडियो बनाया था, जहां वे जल लीजिए की अमृता से बिलकुल ऑपोजिट नजर आई थीं. इस वीडियो में अमृता ने बाल्टी में पानी भरकर कैमरे की ओर फेंकते हुए लिखा था, जल लीजिए का मेरा ओरिजनल वर्जन.. बता दें वापस से अमृता का जल लीजिए मीम्स ट्रेंड करने लगा है. लेकिन इस बार इसकी वजह अमृता नहीं बल्कि वर्ल्ड के फेमस फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.
दरअसल एक इवेंट के दौरान क्रिस्टियानों टेबल पर रखे कोल्डड्रिंक्स की बोतल को हटाकर पानी की बोतल हाथ में लेते हुए पानी की ओर इशारा करते हैं. क्रिस्टियानों के इस एक्शन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे फैंस को पानी पीने की नसीहत दे रहे हैं.
अमृता राव के मीम्स से जोड़ते हुए मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. कूल फनी टीशर्ट नाम के यूजर ने क्रिस्टियानों और अमृता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, क्रिस्टियानों ने हमारे जल मीम्स के वीडियो को इंटरनेशनल बना दिया है.
Wat'er Are U Saying !!! 😛🥤 https://t.co/DAs984Ayj2
— AMRITA RAO 🇮🇳 (@AmritaRao) June 16, 2021
इस मीम्स में अमृता राव का रियेक्शन भी काफी मजेदार है. अमृता इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखती हैं, वाट आर यू सेइंग... जहां उनका इशारा वाटर(पानी) की ओर था.
अमृता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शादी और प्रेग्नेंसी के बाद अमृता अब अपने प्रफेशनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐड की शूटिंग की थी. कोरोना काल में उन्होंने अपने शूटिंग एक्स्पीरियंस को फैंस संग शेयर भी किया था.