बॉलीवुड की मोस्ट फेमस और टैलेंटेड स्टारकिड्स सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर बचपन की दोस्त हैं. तीनों एक दूसरे संग काफी स्ट्रॉन्ग और स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. अनन्या, सुहाना और शनाया को अक्सर हैंगआउट करते हुए भी स्पॉट किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों की मम्मियां यानी गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर के बीच भी अच्छी दोस्ती है. अब भावना पांडे ने बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश किस तरह की है.
बच्चों की कैसे परवरिश करते हैं बॉलीवुड सेलेब्स?
लेटेस्ट इंटरव्यू में भावना ने कहा कि सभी बच्चों के पेरेंट्स इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल हैं, लेकिन फिर भी उनमें से किसी में भी कोई घमंड या दिखावा नहीं है. इसका श्रेय उन्होंने बच्चों की शानदार परवरिश को दिया. Beauty by BiE संग बातचीत में भावना पांडे ने कहा- जब आप अनन्या या उनके दोस्तों से बात करेंगे तो देखेंगे कि उनके पेरेंट्स भले ही कितने भी सक्केसफुल हों, मगर उन सभी की परवरिश काफी बेहतरीन तरीके से हुई है.
कैसे पेरेंट्स हैं शाहरुख-गौरी?
भावना पांडे ने शाहरुख खान और गौरी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को बहुत ही शानदार तरीके से पाला है. भावना बोलीं- शाहरुख खान एक बहुत कामयाब पर्सनैलिटी हैं. वो सुपरस्टार हैं. लेकिन अगर आप शाहरुख और गौरी के बच्चों को देखेंगे तो उनकी परवरिश बहुत ही बेहतरीन तरीके से हुई है, क्योंकि कहीं न कहीं, हम सभी बहुत ही साधारण बैकग्राउंड से आते हैं. हर एक ने शायद अपने जीवन में अलग-अलग तरीकों से सफलता हासिल की है.
भावना पांडे ने आगे कहा कि सभी स्टारकिड्स जैसे अनन्या, सुहाना और शनाया काफी नम्र और अच्छे से बिहेव करने वाली शख्सियत हैं. भावना बोलीं- सभी बच्चे काफी वेल मैनर्ड और हंबल हैं. उन्होंने ये सिर्फ हमसे ही नहीं सीखा है, बल्कि एक दूसरे से भी सीखा है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो भावना पांडे आखिरी बार 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई थीं.