बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन उनकी कोशिश रहती है कि किसी न किसी तरह वह अपने उस विशाल फैन बेस से जुड़े रहें जिसने उन्हें सही मायने में स्टार बनाया है. मंगलवार को शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया जिसमें उन्होंने अपने तमाम फैन्स के ढेरों सवालों के जवाब दिए.
शाहरुख हमेशा से ही मल्टीटास्कर और मल्टी टैलेंटेड एक्टर रहे हैं. एक्टिंग के अलावा वह कुकिंग, डांसिंग, बिजनेस और ऐसी तमाम चीजों में सक्रिय रहे हैं. एक फैन ने जब आस्क SRK चैट में उनसे पूछा कि काम के अलावा वह इन दिनों क्या कर रहे हैं तो शाहरुख ने उसका मजेदार ढंग से जवाब दिया.
यूजर ने पूछा, "काम के अलावा आप और क्या कर रहे हैं? क्या आप कुकिंग करना सीख चुके?" जवाब में शाहरुख ने लिखा, "नमक कितना डालना है' ये आज भी मेरे लिए किसी संघर्ष जैसा है." लेकिन शाहरुख इन दिनों काम के अलावा कर क्या रहे हैं इस सवाल का जवाब किंग खान ने इस ट्वीट में नहीं दिया.
‘Namak kitna daalna hai’ is still a struggle honestly... https://t.co/Us63DyUw2c
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
Children, workout, watch IPL (Feel bad/ good) children... https://t.co/goloVOsJrQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
इस सवाल का जवाब शाहरुख ने एक दूसरे यूजर के सवाल के जवाब में दिया. शाहरुख से एक अन्य यूजर ने पूछा, "आप इन दिनों खुद को किस तरह से बिजी रख रहे हैं?" जवाब में शाहरुख ने कहा, "बच्चे, वर्कआउट, और आईपीएल देखकर." शाहरुख ने ये भी लिख दिया कि खेल देखकर उन्हें कभी अच्छा लगता है और कभी खराब लगता है.
ये भी पढ़ें-