ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म जोधा अकबर इतिहास की एक खूबसूरत प्रेम कहानी ही नहीं बल्कि राजा-महाराजों के जमाने जैसी ग्रैंड सेट के लिए भी मशहूर है. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म में रॉयल टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म ने 15 फरवरी को अपने 13 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर जोधा अकबर फिल्म की को-प्रोड्यूसर और आशुतोष की पत्नी सुनीता गोवारिकर ने फिल्म से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प बात बताई.
सुनीता गोवारिकर ने एक पुराना वीडियो साझा कर बताया कि फिल्म के लिए 100 हथनियों का ऑडिशन हुआ था. जी हां, है तो ये हैरानी वाली बात, पर है बिल्कुल सच. सुनीता ने वीडियो में बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए आशुतोष को 100 हथनियां चाहिए थी. इस डिमांड पर सुनीता भी चौंक गईं थी और उनसे इसके पीछे वजह पूछा था. इसपर आशुतोष ने बताया था कि हाथी गुस्सैल होते हैं और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हथनियों की मांग रखी गई थी. इतनी बड़ी संख्या में हथनियों को लेना मतलब VFX के खर्चे को कम करना था.
आशुतोष गोवारिकर की मांग यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने सुनीता से ये भी कहा कि वे एक ही साइज की हथनियों को फिल्म में लेंगे. इसके बाद आशुतोष हथनियों के झुंड के आगे खड़े होकर एक-एक का नाम बुलाया जो उनके असिस्टेंट लेकर आए थे.
ऋतिक रोशन ने भी किया ये पोस्ट
फिल्म के एक्टर ऋतिक रोशन ने भी एक पोस्ट शेयर कर अपने मुश्किल किरदार के बारे में बताया. उन्होंने लिखा- 'यादें #JodhaAkbar. ये फिल्म बहुत मुश्किल थी. जब आशुतोष गोवारिकर ने मुझे ये ऑफर दिया तो मैं बहुत डरा हुआ था. समझ नहीं आया था कि वो मेरे जैसे इंसान को 10 हजार सैनिकों को आदेश देते कैसे सोच सकते हैं. पर, यही तो एक निर्देशक करता है. वो, वो सब देख सकते हैं जो आप नहीं देख सकते. और यही वजह थी कि मैंने फिल्म किया. स्क्रिप्ट या कहानी से ज्यादा, ये उस नामुमकिन अनुभव के लिए था जो ये फिल्म करने के बाद मुझे मिलता, कैसे ये मुझे बदलता, मुझे मजबूत बनाता. और जो मैंने सीखा वो ये कि किसी ताकतवर चीज को करने के लिए आपको शुरुआत में ताकतवर होने की जरूरत नहीं'.