Vikram Vedha Advance Booking: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच 'विक्रम वेधा' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो जोरों-शोरों पर चल रही है.
'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग शुरू
जी हां, आपने सही सुना. विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म के पावर पैक्ड ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 1250 मल्टीप्लैक्स पर इसकी टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा रही है. Sacnilk पोर्टल के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से पहले ही 17 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब तक करीब 4,700 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.
विक्रम वेधा ने शुरुआती घंटों में ही 8.78 लाख की कमाई कर ली थी. फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए दर्शकों के पास अभी पूरे एक हफ्ते का समय बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म एडवांस बुकिंग से ही अच्छी कमाई कर सकती है.
फर्स्ट वीकेंड में फिल्म मचाएगी धमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'विक्रम वेधा' की सबसे ज्यादा बुकिंग्स मुंबई, रायपुर, जयपुर और पुणे में हो रही है. धमाकेदार एडवांस बुकिंग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म फर्स्ट वीकेंड में 120 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर सकती है.
'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म है. तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था. ऑरिजनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर है. 'विक्रम वेधा' की कहानी एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बारे में है.
ट्विस्ट और टर्न से भरी इस फिल्म में विक्रम, वेधा को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है. यहां वेधा कहानियां सुनाकर विक्रम को उलझाता नजर नजर आएगा. विक्रम वेधा को टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के साथ तैयार किया है.