scorecardresearch
 

Vikram Vedha के हिंदी रीमेक में धमाल मचाएंगे ऋतिक रोशन-सैफ अली खान

तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन करने वाली डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही इसे बनाएगी. विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाए थे. अब हिंदी रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 30 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन-सैफ अली खान
ऋतिक रोशन-सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्रम वेधा बने ऋतिक-सैफ 
  • 2022 में रिलीज होगी फिल्म
  • तमिल वर्जन हुआ था सुपरहिट

लंबे समय से चल रही चर्चा पर अब विराम लग गया है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान साथ में सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान एक ट्वीट के जरिए कर दिया गया है. काफी समय से खबर आ रही थी कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में सैफ और ऋतिक होंगे लेकिन कुछ भी आधिकारिक नहीं था. हालांकि अब इस खबर की पुष्टि हो गई है. 

Advertisement

विक्रम वेधा बने ऋतिक-सैफ 

तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन करने वाली डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही इसे बनाएगी. विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाए थे. अब हिंदी रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 30 सितंबर को रिलीज होगी.

2022 में रिलीज होगी फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘ऋतिक रोशन और सैफ अली खान, तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर और गायत्री, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को बनाया था, हिंदी वर्जन का निर्देशन करेंगे. 30 सितंबर 2022 को यह फिल्म रिलीज होगी.'

बता दें कि इस फिल्म को लेकर पहले कई खबर आ चुकी हैं. इससे शाहरुख खान और आमिर खान का नाम जुड़ चुका है. पहले कहा गया था कि फिल्म में वेधा का किरदार आमिर खान निभाएंगे. बाद में खबर आई कि आमिर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है.

Advertisement

करिश्मा कपूर से लेकर ऋतिक रोशन तक, स्टार्स जिन्होंने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी

इन अन्य फिल्मों में कर रहे काम

ऋतिक रोशन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म फाइटर में भी काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं. ऋतिक और दीपिका ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फाइटर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. 

वहीं सैफ अली खान, फिल्म भूत पुलिस में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सैफ के अलावा अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस हैं. हाल ही में फिल्म के सभी किरदारों के पोस्टर आउट हुए हैं. भूत पुलिस 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement