ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने बच्चों के साथ समय बिताने में कोई मौका बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. परिवार के साथ-साथ फैंस को समय देना भी सेलेब्स की जिंदगी का बड़ा हिस्सा होता है. ऋतिक अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ फैंस के एक्टर्स के साथ खराब बर्ताव करते दिखें. ऋतिक रोशन के साथ भी अब ऐसा ही कुछ हुआ.
फैन पर गुस्सा हुए ऋतिक
अपने बेटों रेहान और रिदान के साथ ऋतिक रोशन घूमने निकले थे. सभी मिलकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई फिल्म ब्रह्मास्त्र देखने थिएटर पहुंचे थे. इस थिएटर से निकलते हुए ऋतिक रोशन के साथ एक फैन ने जबरदस्ती सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की. यह बात ऋतिक को बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह शख्स से गुस्सा हो गए.
सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और उनके बेटों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपनी गाड़ी के बाहर खड़े बेटों की सेफ्टी का ध्यान दे रहे हैं. रेहान और रिदान कार में बैठ रहे हैं. इस बीच एक फैन आकर उनके साथ फोटो खींचने की कोशिश करने लगता है. ऐसे में ऋतिक नाराज हो जाते हैं. इसके बाद एक्टर की टीम का सदस्य आकर उस फैन को हटा देता है और डांट लगाता है. कार में बैठने से पहले ऋतिक रोशन भी शख्स को डांटते हुए कहते हैं- क्या कर रहा है?
शाहरुख के साथ भी हुआ था ऐसा हाल
कुछ समय पहला ऐसा ही कुछ शाहरुख खान के साथ भी हुआ था. तब शाहरुख अपने बेटों आर्यन खान और अबराम खान के साथ एयरपोर्ट पर जा रहे थे. तब किसी फैन ने उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी खींचने की कोशिश की थी. तब आर्यन ने पिता का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचा था और कार तक लेकर गए थे. फैन की इस हरकत से शाहरुख खान भी परेशान नजर आए थे.
विक्रम वेधा से छाने को तैयार
ऋतिक रोशन जल्द ही बड़े पर्दे पर छा जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी फिल्म विक्रम वेधा, 30 सितम्बर को थिएटर में रिलीज हो रही है. इसमें ऋतिक संग सैफ अली खान नजर आएंगे. दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. विक्रम वेधा, इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है.
ओरिजिनल फिल्म में साउथ स्टार्स आर माधवन और विजय सेतुपति ने काम किया था. फिल्म की कहानी एक पुलिसवाले और गैंगस्टर पर आधारित है. डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर-गायत्री की इस फिल्म में राधिका आप्टे भी जबरदस्त रोल निभाती नजर आएंगी. वह फिल्म में विक्रम की पत्नी और वेधा की वकील बनी हैं.