scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन को KRK ने बताया गंजा, फैंस ने वायरल की थ्रोबैक फोटो, बोले- खुद को देख

केआरके ने ऋतिक रोशन का एक अनसीन वीडियो शेयर कर दिया था. इस वीडियो में पहली बार ऋतिक के सिर के पीछे के हिस्से के कम होते बालों को देखा गया. अपने ट्वीट में ऋतिक को गंजा बताकर केआरके ने उनका मजाक बनाया. ये बात उन्हें भारी पड़ गई. ऋतिक के फैंस ने जबरदस्त तरीके से केआरके को लताड़ दिया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

किसी जमाने में एक्टर रहे और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK हरदम बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल करने का मौका तलाशते हैं. जेल की हवा खा चुके केआरके इन दिनों ऋतिक रोशन को अपना निशाना बनाए हुए हैं. उनकी फिल्मों से लेकर उनके लुक्स तक के बारे में कमाल बात कर चुके हैं. हाल ही में अपने नए ट्वीट में केआरके ने ऋतिक को गंजा बताया था. ऐसे में एक्टर के फैंस ने उन्हें लताड़ दिया है. 

Advertisement

केआरके ने ऋतिक को बताया गंजा

केआरके ने ऋतिक रोशन का एक अनसीन वीडियो शेयर कर दिया था. इस वीडियो में पहली बार ऋतिक के सिर के पीछे के हिस्से के कम होते बालों को देखा गया. इस वीडियो में पहले ऋतिक रोशन को आते हुए देखा जाता है. फिर जैसे ही कैमरा घूमता है ऋतिक के सिर के पीछे का हिस्सा दिखाई देता है. ऋतिक के सिर पर बाल्ड स्पॉट नजर आता है. उनके बाल भी कुछ हल्के लग रहे हैं.

वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे ऋतिक रोशन के सिर पर पीछे की तरफ बाल कई जगह पर कम हैं. हालांकि ये वीडियो कितना सच्चा है हम नहीं कह सकते. कमाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब ऋतिक रोशन अपना हेयर पैच पहनना भूल गए.' बाद में इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा, 'सॉरी, जब ऋतिक ने अपना हेयर पैच ठीक से नहीं पहना.' 

Advertisement

फैंस बोले- खुद को देख

बस फिर क्या था. अपनी बातों और हरकतों के चलते अक्सर ही केआरके यूजर्स के निशाने पर आते रहते हैं. वही एक बार फिर हुआ. ऋतिक रोशन के फैंस ने केआरके को घेर लिया. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस को झटका तो लगा, लेकिन वो अपने फेवरेट एक्टर का साथ देना नहीं भूले.

कुछ यूजर्स ने उन्हें खुद को देखने को बोला. तो कई ने उनके गंजेपन के दिनों की फोटो शेयर कर दी. कई यूजर्स ने कहा कि ये ऋतिक की ब्रेन सर्जरी की वजह से है. एक यूजर ने लिखा, 'वो फिर भी हॉट है, तू खुद को देख.' दूसरे ने लिखा, 'ये उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद हुआ है. जब उन्हें चोट लगी थी. ऋतिक सर इसके खिलाफ एक्शन लो, कुछ ज्यादा ही बोल रहा है ये.' एक और यूजर ने लिखा, 'तू तो ना ही बोल. तेरे से ये हक ऊपर वाले से पहले ही छीन लिया है.' 

ऋतिक रोशन को हाल ही में आई फिल्म विक्रम वेधा में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. उनके साथ सैफ अली खान पुलिसवाले के रोल में थे. दोनों एक्टर्स के काम को खूब पसंद किया गया. जल्द ही ऋतिक फिल्म फाइटर में नजर आएंगे. इसमें उनकी हीरोइन दीपिका पादुकोण होंगी. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement