scorecardresearch
 

अपनी पहली फिल्म में Hrithik Roshan ने किया था जितेंद्र संग डांस, इतनी मिली थी फीस

ऋतिक रोशन सोमवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था. एक्टर की जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके करियर से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 48 साल के हुए ऋतिक रोशन
  • जब जितेंद्र संग किया था शानदार डांस

ऋतिक रोशन को इंडस्ट्री में आए 2 दशक का समय हो चुका है. अपनी डीसेंट और कूल पर्सनालिटी की वजह से उन्होंने फैंस के बीच एक खास स्थान हासिल किया है. एक्टर का अभिनय भी बेजोड़ है और उनके डांस की दीवानी तो सारी दुनिया है. ऋतिक रोशन सोमवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था. एक्टर की जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके करियर से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में.

Advertisement

ऋतिक की पहली ऑनस्क्रीन अपीयरेंस

ऋतिक रोशन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा म्यूजिक डायरेक्टर थे और उनकी दादी एक क्लासिकल सिंगर थीं. उनके चाचा भी म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उनके पिता राकेश रोशन बॉलीवुड फिल्मों में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर रहे हैं. वहीं उनके नाना जे ओम प्रकाश भी जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं.

वैसे तो ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से की थी. मगर इससे पहले भी वे कुछ फिल्मों का हिस्सा रह चुके थे. कभी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तो कभी असिस्टेंट डायरेक्टर के.

यहां देखे ऋतिक का प्यारा डांस-

ऋतिक की सबसे पहली फिल्म अपीयरेंस साल 1980 में आई फिल्म आशा से थी. इस मूवी में वे जितेंद्र संग एक गाने पर डांस करते नजर आए थे. गाने का नाम था जाने हम सड़क के लोगों से. गाने में नन्हें ऋतिक रोशन यहीं कुछ 7-8 साल के हैं और शानदार तरीके से डांस करते नजर आ रहे हैं. वे इतने छोटे हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. ऋतिक रोशन और जीतेंद्र के साथ गाने में रीना रॉय को भी देखा जा सकता है. 

Advertisement

अंदर से कैसा दिखता है Harnaaz Sandhu का Miss Universe न्यूयॉर्क अपार्टमेंट? देखें Video

कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

आशा मूवी ऋतिक रोशन के दादा जे ओमप्रकाश ने प्रोड्यूस की थी. सबसे खास बात तो ये है कि उस उम्र में भी ऋतिक का डांस इतना परफेक्ट था कि सभी इंप्रेस हो गए थे. यही नहीं इसके लिए उन्हें 100 रुपए फीस भी मिली थी जो उस जमाने में ऋतिक के लिए एक भारी-भरकम पॉकेट मनी से कम नहीं होगी.

ऋतिक ने साल 2000 में कहो ना प्यार है फिल्म से लीड एक्टर के तौर पर काम किया. उनकी पहली फिल्म ही सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने फिजा, मिशन कश्मीर, यादें, कभी कुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कोई मिल गया, लक्ष्य, धूम 2, ओम शांति ओम, जोधा अकबर, गुजारिश, अग्निपथ, बैंग बैंग, काबिल, सुपर 30 और वॉर जैसी मूवीज क हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement