scorecardresearch
 

कुर्ता पायजामा पहनकर Hrithik Roshan ने 'सेनोरिटा' पर किया डांस, सूट बूट में दूल्हे राजा Farhan Akhtar ने दिया साथ, VIDEO

चाहें कितनी ही शादियां अटेंड कर लो, लेकिन दोस्त की शादी में नाचने का अलग ही मजा है. फरहान की शादी में ऋतिक को देख कर भी ऐसा ही लगा. फरहान अख्तर की शादी का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो फरहान अख्तर के फैन पेज पर शेयर किया गया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन-फरहान अख्तर
ऋतिक रोशन-फरहान अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरहान-ऋतिक का धमाकेदार डांस
  • दोस्त की शादी में ऋतिक का कमाल

19 फरवरी को फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शादी के बंधन में बंधकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया. खंडाला स्थित फार्महाउस में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज फरहान-शिबानी की खुशियों में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान फरहान अख्तर के सबसे खास दोस्त ऋतिक रोशन भी उनकी शादी का हिस्सा बने. कुर्ता पायजामा पहने ऋतिक इतने हैंडसम लगे कि बस सब देखते ही रह गये.

Advertisement

फरहान-ऋतिक का डांस  
चाहें कितनी ही शादियां अटेंड कर लो, लेकिन दोस्त की शादी में नाचने का अलग ही मजा है. फरहान की शादी में ऋतिक को देख कर भी ऐसा ही लगा. अब फरहान अख्तर की शादी का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो फरहान अख्तर के फैन पेज पर शेयर किया गया. वीडियो में ऋतिक और फहरान जमकर नाचते नजर आ रहे हैं.

Dharmendra से बोले Badshah 'किस चक्की का आटा खाते हैं आप', देखिये फिर हीमैन ने क्या किया

एक तरफ कुर्ता-पायजामा पहने ऋतिक रोशन हैं. वहीं दूसरी ओर सूट-बूट में फरहान अख्तर. खुशी के मौके पर फरहान और ऋतिक ने अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सॉन्ग 'सेनोरिटा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. दोनों ही एक्टर्स ने जिस तरह सबके सामने बॉलीवुड के सुपहिट गाने पर अपने कदम थिरकाये वो देखकर मजा आ गया. काफी टाइम बाद ऋतिक और फरहान को साथ देखना किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है.

Advertisement

बहते पानी में Samantha Ruth Prabhu ने लगाया ध्यान, केरल की हसीन वादियों का उठा रहीं लुत्फ 

बिना निकाह-सात फेरे हुई शादी
फरहान और शिबानी ने समाज के सारे पुराने रीति-रिवाज तोड़ते हुए Vow और रिंग सेरेमनी के जरिये एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया. इन्होंने बिना निकाह और सात फेरे लिये शादी करके ये बता दिया कि किसी भी रिश्ते में दिल मिलने जरूरी हैं. बाकी सब तो मोह माया है. फरहान और शिबानी की मुलाकात रियलिटी शो पर हुई थी. इस दौरान बात आगे बढ़ी और फिर इतने आगे बढ़ गई कि अब दोनों एक-दूसरे के जीवनसाथी बन चुके है. कहानी रियल, लेकिन फिल्म जैसी है. 

वैसे आपने ऋतिक-फरहान का डांस एन्जॉय किया ना?

 

Advertisement
Advertisement