scorecardresearch
 

'वॉर 2' में ऋतिक-जूनियर एनटीआर के बीच होगा डांस फेसऑफ, एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने एक मीडिया इवेंट में भाग लिया. वहां उन्होंने अपनी बातचीत में अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 के बारे में बहुत रोचक बातें बताई जिसे सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठा है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर

यशराज फिल्म्स के 'स्पाई यूनिवर्स' ने हमेशा ऑडियंस को एक धमाकेदार और रोमांचक अनुभव देने का वादा किया है. फिर चाहे वो 'एक था टाइगर' हो या 'पठान', ऑडियंस ने उनकी लगभग हर फिल्म को एन्जॉय किया है. 

Advertisement

स्पाई यूनिवर्स के सभी हीरो सुपरस्टार्स हैं. उनकी फिल्मों में भी सुपरस्टार ही विलन के रोल में होता है. 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' में भी दमदार एक्टर्स थे जो उस फिल्म के विलन बने थे. 

'वॉर 2' में ऋतिक वर्सेज जूनियर एनटीआर

अब इस साल रिलीज होने वाली स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2' में भी स्टार्स की भरमार है. जहां ऋतिक रोशन अपना कबीर का किरदार एक बार फिर से निभाते नजर आएंगे, वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी अपने विलेन वाले किरदार से सभी को चौंकाने वाले हैं. फिल्म की कहानी और इसका बैकड्रॉप क्या होने वाला है, इसके बारे में कोई जानकारी अभी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 

हाल ही में ऋतिक ने एक मीडिया इवेंट रखा था जहां वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन कर रहे थे. वहां कई सारे सिनेमा लवर्स भी मौजूद थे जिन्होंने एक्टर से बातचीत की थी. उन्हीं में से एक ने सोशल मीडिया पर ऋतिक से अपनी बातचीत के बारे में बताया है. डिजिटल क्रिएटर अनमोल जामवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने ऋतिक से बाते की और उन्होंने उन्हें बताया कि फिल्म के लिए अब बस एक चीज बाकी रह गई है जो है उनका और जूनियर एनटीआर का डांस ऑफ जो काफी खास होने वाला है जिसके लिए वो काफी उत्सुक हैं.

Advertisement

क्या है 'वॉर 2' की कहानी? क्या होगा जूनियर एनटीआर का किरदार

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'वॉर 2', यशराज फिल्म्स के 'स्पाई यूनिवर्स' की छटवीं फिल्म है. फिल्म की शूटिंग होते हुए अभी तक लगभग एक साल बीत चुका है. इसकी कहानी आखिर क्या होने वाली है, इसकी जानकारी भी किसी को नहीं लग पाई है. क्योंकि यश राज फिल्म्स इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं. वो फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

हालांकि कुछ खबरें ऐसी हैं कि, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का क्लाइमेक्स पिछली वाली 'वॉर' से भी ज्यादा जबरदस्त होगा. दोनों ही एक्टर अपनी-अपनी इंडस्ट्री में टॉप पर हैं. ऐसे में दोनों के बीच की भिड़ंत काफी मजेदार और रोचक होने वाली है. 'स्पाई यूनिवर्स' की ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी शामिल हैं. फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement