ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. जहां एक ओर ऋतिक का नाम एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ जोड़ा जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सुजैन खान के भी अफेयर की चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुजैन, अली गोनी के कजिन एक्टर अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
सुजैन और अर्सलान दोनों तुर्की ट्रिप से लौटे हैं. वापसी के वक्त दोनों को ट्विनिंग करते कपड़ों में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. सुजैन ने ब्लैक टॉप और डेनिम के साथ ब्लैक जैकेट पहनी थी. वहीं अर्सलान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक जैकेट में नजर आए. दोनों एक-दूसरे के साथ कॉन्फिडेंटली पैपराजी के सामने से वॉक करते हुए निकले. उनकी यह एयरपोर्ट पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बिकिनी में Urfi Javed ने नजरें झुकाकर दिए पोज, दिलकश लुक देख इम्प्रेस हुए फैंस
तुर्की में अर्सलान के प्रोजेक्ट की शूटिंग
अर्सलान और सुजैन तुर्की में एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में गए थे. अर्सलान यहां 'लव एक तरफा' नाम के प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए आए थे. उनके साथ-साथ सुजैन ने भी तुर्की ट्रिप को एंजॉय किया. सुजैन ने इस्तानबुल स्थित Hagia Sophia से अपना अनुभव साझा किया. जबकि अर्सलान ने इस्तानबुल, तुर्की की बर्फबारी और ठंडे मौसम की झलकियां पेश की. उन्होंने इस्तानबुल में शूटिंग के आखिरी दिन का वीडियो शेयर किया है. इसमें वे बर्फबारी के बीच स्नो राइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
Kriti Sanon को देख फिसला सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल! अवार्ड शो में ठीक की एक्ट्रेस की ड्रेस
सुजैन और अर्सलान ने अपने रिलेशनशिप पर अभी किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हां, सोशल मीडिया पर वे एक-दूसरे के पोस्ट्स पर कमेंट जरूर करते हैं, पर अब तक उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. दूसरी तरफ ऋतिक का नाम सबा आजाद के साथ लाइमलाइट में है. फिलहाल, ऋतिक और सुजैन, कब तक अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाते हैं, ये वक्त ही बताएगा.