scorecardresearch
 

Hrithik Roshan की Fighter सोमवार को हुई क्रैश, पांचवें दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को पहले दिन बहुत धांसू रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मगर दूसरे दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डटने की कोशिश की. पहले वीकेंड में दमदार कमाई करने के बाद, मंडे को फिल्म का असली टेस्ट होना था. इस टेस्ट का नतीजा बहुत अच्छा नहीं आया है.

Advertisement
X
'फाइटर' में ऋतिक रोशन
'फाइटर' में ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज  हुई. भारत की इस पहली एरियल एक्शन फिल्म के ट्रेलर को तो जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म को पहले दिन वैसी जोरदार शुरुआत नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

Advertisement

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये के अंदर सिमट जाने वाली 'फाइटर' के लिए शुक्रवार बड़ा जंप लेकर आया. गणतंत्र दिवस के नेशनल हॉलिडे के दिन, ऑलमोस्ट 70% ग्रोथ के साथ 'फाइटर' ने 41 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. यहां से डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म को वो ताकत मिली जिसने पहले वीकेंड मे फिल्म को एक दमदार टोटल लाकर दिया. 

सॉलिड वीकेंड कलेक्शन के बाद 'फाइटर' का असली टेस्ट सोमवार को होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स में फिल्म के मंडे कलेक्शन के अनुमान सामने आने लगे हैं और ये बताते हैं कि मंडे टेस्ट में ऋतिक की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. 

मंडे को क्रैश हुई 'फाइटर' 
ऋतिक की फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. संडे के मुकाबले, मंडे को फिल्मों की कमाई गिरती तो जरूर है, खासकर अगर संडे को आंकड़ा बहुत बड़ा रहा हो. मगर संडे को ठीकठाक कलेक्शन करके आई 'फाइटर' ने पांचवें दिन 8 से 9 करोड़ की रेंज में ही कलेक्शन किया है. 

Advertisement

रविवार के हिसाब से देखें तो सोमवार को फिल्म की कमाई में 70% से ज्यादा कमी आ गई. 3 करोड़ से सीधा 8 करोड़ तक आ जाना, किसी भी तरह से फिल्म के मेकर्स को तसल्ली देने वाली बात तो नहीं ही होगी. पांच दिन में 'फाइटर' का नेट इंडिया कलेक्शन 131 करोड़ तक पहुंचा है. 

बड़ी फिल्म मगर छोटा असर
'फाइटर' की कमाई देखें तो ये 5 दिन में आराम से 130 करोड़ कमा चुकी है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन रविवार के बाद ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था. सोमवार के बाद ये आंकड़ा 220 करोड़ के करीब रहेगा. 

ऐसे में रिपोर्ट्स के हिसाब से 250 करोड़ के बजट में बनी बताई जा रही 'फाइटर' फ्लॉप होने से तो बचती नजर आ रही है, मगर ये उस तरह की धुआंधार कमाई नहीं कर पाएगी जैसी उम्मीद की जा रही थी. 

'फाइटर' से पहले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की आखिरी फिल्म 'पठान' थी, जिसमें दीपिका पादुकोण भी थीं. इस फिल्म ने बॉलीवुड के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पलट दिए थे. सिद्धार्थ के साथ ऋतिक रोशन की आखिरी फिल्म 'वॉर' ने भी जमकर कमाई की थी. मगर ऋतिक-दीपिका-सिद्धार्थ का कॉम्बो 'फाइटर' में अपने पिछले कमाल नहीं दोहरा पा रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement