पिछले साल 'पठान' जैसी रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर दे चुके सिद्धार्थ आनंद, एक बार फिर से जनवरी में अपनी नई फिल्म के साथ थिएटर्स में दांव आजमाने जा रहे हैं. सिद्धार्थ की फिल्म 'फाइटर' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.
फिल्म का ट्रेलर, रिलीज से करीब दस दिन पहले शेयर किया गया. 'फाइटर' के ट्रेलर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला और बीते शनिवार से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई. पहले दिन तो फिल्म की बुकिंग ठीकठाक स्पीड से हुई और उम्मीद की गई कि रिलीज करीब आते-आते और ज्यादा टिकट्स बिक जाएंगी.
मगर आंकड़े बताते हैं कि 'फाइटर' को एडवांस बुकिंग में वैसा जोरदार रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा ट्रेलर को मिला था. इसका नतीजा ये है कि एक बड़ी फिल्म होने के बावजूद 'फाइटर' की शुरुआत वैसी तूफानी नहीं होती दिख रही, जैसी पिछले साल की चर्चित फिल्मों को मिली.
'फाइटर' की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार दोपहर तक 'फाइटर' के करीब 1 लाख 90 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेशनल चेन्स में फिल्म की एडवांस बुकिंग में बुधवार दोपहर तक करीब 87 हजार टिकट बुक हुए हैं. रिलीज से पहले, अभी आधे दिन 'फाइटर' की एडवांस बुकिंग होगी और दिन के अंत तक ये आंकड़ा 1.5 लाख तक पहुंच सकता है.
लॉकडाउन के बाद आई फिल्मों में, नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में शाहरुख खान की 'डंकी' के लिए 2 लाख 26 हजार, सनी देओल की 'गदर 2' के लिए 2 लाख 74 हजार और प्रभास की 'आदिपुरुष' के लिए 2 लाख 85 हजार टिकट बुक हुए थे. इन तीनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच था. 'फाइटर' इस मामले में 'डंकी' से काफी पीछे छूटने वाली है. बुकिंग के इस आंकड़े से अनुमान लगाया जा सकता है कि ऋतिक की नई फिल्म पहले दिन 23 से 25 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है.
ऋतिक को 10 साल पहले मिलती थी इतनी ओपनिंग
अपनी फिल्मों के मामले में ऋतिक ने बहुत एक्स्परिमेंट करते आए हैं. मगर उनकी बड़ी फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन अबतक 2019 में आई 'वॉर' का रहा है. ऋतिक की इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही थे और इसने पहले दिन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था.
'फाइटर' का ओपनिंग कलेक्शन जिस हिसाब से नजर आ रहा है, वैसा कलेक्शन ऋतिक की दस साल पुरानी फिल्मों ने किया था. 'अग्निपथ' (2012), 'कृष 3' (2013) और 'बैंग बैंग' (2014) ने 23 से 27 करोड़ के बीच कलेक्शन किया था. 'फाइटर' का ओपनिंग कलेक्शन, दीपिका पादुकोण के करियर की टॉप 3 ओपनिंग कल्केशन में भी नहीं शामिल हो पाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'फाइटर' का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है. इंडिया की पहली 'एरियल एक्शन' फिल्म कही जा रही 'फाइटर' में जमकर फाइटर प्लेन्स का एक्शन है और इसका स्केल बहुत ग्रैंड नजर आ रहा है. फिल्म में देशभक्ति का भारी डोज भी है और ऐसे में इससे बड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन ये साफ दिख रहा है कि 'फाइटर' का भविष्य अब रिव्यूज और जनता की तारीफ पर निर्भर रहेगा.
एक अच्छी चीज ये है कि इसकी एडवांस बुकिंग शुक्रवार के लिए भी उसी लेवल पर नजर आ रही है, जैसी गुरुवार के लिए है. अगर जनता फिल्म की तारीफ करनी शुरू करती है, तो वीकेंड में 'फाइटर' बड़ा जंप ले सकती है.