एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पिछले कुछ दिनों से गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पेरिस में छुट्टियां मना रहे थे, लेकिन दोनों अब वापस आ गए हैं. ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ अच्छा रोमांटिक टाइम स्पेंड किया है. यह हम नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल होने वालीं फोटोज और वीडियोज कह रही हैं. दरअसल, सबा आजाद ने कुछ फोटो पेरिस ट्रिप की पोस्ट की हैं. इसमें दोनों ही जैज नाइट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
सबा ने शेयर कीं फोटोज
सबा आजाद ने जो फोटोज और वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों का काफी कूल अंदाज देखा जा सकता है. साथ में ड्रिंक एन्जॉय कर रहे हैं और जैज नाइट भी. इसके अलावा एक फोटो दोनों की जैज क्लब के बाहर की है, जिसमें दोनों गूफी अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऋतिक का हर बार की तरह डैशिंग लुक दिख रहा है और सबा आजाद अपने कम्फर्ट ओवरसाइज पैंट्स और शर्ट में नजर आ रही हैं.
ऋतिक रोशन, गर्लफ्रेंड सबा आजाद को फ्रांस में रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव के लिए लेकर गए थे. इस दौरान का वीडियो सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में ऋतिक रोशन को देखा तो नहीं जा सका, लेकिन फैन्स को यकीन रहा कि दोनों साथ में ही हैं. भला सबा आजाद को और कौन ही रोमांटिक ड्राइव पर लेकर जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इन दोनों को ही एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा लगता है. सबा ऋतिक की फैमिली का दिल भी जीत चुकी हैं. यही नहीं, सुजैन को भी सबा की कंपनी काफी पसंद आई. पर ऋतिक और सबा आजाद अपने रिश्ते को फिलहाल ऐसे ही रखना चाहते हैं. वह नहीं चाहते हैं कि जल्दबाजी में उनका रिश्ता किसी मोड़ से गुजरे, इसलिए फिलहाल तो इनका शादी का कोई प्लान नहीं लग रहा है. न ही दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप को भी कन्फर्म किया है. बता दें कि सबा पेशे से एक एक्टर और सिंगर हैं. उन्होंने 'शानदार', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'कारवां' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. ऋतिक रोशन जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में ऋतिक संग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.