scorecardresearch
 

ऋतिक Vs कंगना ई-मेल केस: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्टर को भेजा समन, 27 फरवरी को होना है पेश

मालूम हो कि साल 2016 में ऋतिक ने शिकायत दर्ज की थी जहां पर कहा गया था कि कोई फेक आईडी बनाकर उनकी तरफ से कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था.

Advertisement
X
ऋतिक और कंगना
ऋतिक और कंगना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ई-मेल केस में ऋतिक रोशन को समन
  • 27 फरवरी को पेश होने का आदेश
  • 2016 से चल रहा है विवाद

एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच अफेयर वाला मामला अब काफी पुराना हो चला है. अगर ऋतिक ने इस बात से हमेशा इनकार किया है तो वहीं कंगना भी लगातार अपने दावों पर जोर देती रही हैं. उसी केस में सबसे बड़ा पहलू है ई-मेल कांड जिसको लेकर काफी विवाद देखने को मिला है. अब उस इ-मेल केस में एक्टर ऋतिक रोशन को समन भेजा गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की Crime Intelligence Unit ने एक्टर को 27 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement

ई-मेल केस में ऋतिक को समन

मालूम हो कि साल 2016 में ऋतिक ने शिकायत दर्ज की थी जहां पर कहा गया था कि कोई फेक आईडी बनाकर उनकी तरफ से कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

वहीं दूसरी तरफ कंगना ने दावा किया था कि उन्हें ये मेल आईडी ऋतिक की तरफ से ही दी गई थी और दोनों साल 2014 से लगातार बातचीत कर रहे थे. लेकिन इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब कंगना ने बिना नाम लिए ऋतिक को अपना एक्स बॉयफ्रेंड तक बता दिया. दोनों तरफ से कई तरह के आरोप लगाए गए, ऋतिक ने यहां तक कहा कि उन्हें कंगना की तरफ से कई ऊटपटांग मेल आए. इस मामले में पुलिस की तरफ से कंगना और उनकी बहन के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं और ऋतिक के फोन और लैपटॉप की भी जांच हुई है.

Advertisement

27 फरवरी को होगी पूछताछ

वैसे जिस केस की जांच मुंबई पुलिस की साइबर सेल कर ही थी, साल 2020 में उसे Crime Intelligence Unit के पास ट्रांसफर कर दिया गया. ये सब ऋतिक रोशन के वकील की अपील पर किया गया था. अब उसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच की तरफ से ऋतिक रोशन को 27 फरवरी को बुलाया गया है. सवाल-जवाब के जरिए इस मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी और एक्टर का भी स्टैंड समझने की कोशिश रहेगी. फिल्मों की बात करें तो दोनों ऋतिक और कंगना ने काइट्स और कृष 3 में साथ काम किया है. लेकिन क्योंकि उसके बाद ही ये विवाद शुरू हुआ, ऐसे में दोनों को फिर बड़े पर्दे पर साथ नहीं देखा गया और सिर्फ तल्खी बढ़ती गई.
 

Advertisement
Advertisement