
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के ग्रीक गॉड तो है ही, साथ ही उनके चर्चे विदेशों में भी होते हैं. ऋतिक को हाल ही में सऊदी अरब में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में देखा गया. इस आलीशान इवेंट में ऋतिक बेहद डैशिंग लुक में पहुंचे थे. यहां उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) और चीनी सुपरस्टार जैकी चैन (Jackie Chan) के साथ समय बिताया. इन पलों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
ऋतिक रोशन ने किया डांस
इस इवेंट में ऋतिक रोशन जबरदस्त डैपर लुक में पहुंचे थे. उन्होंने ब्लैक बो टाई और पैंट-सूट पहना था. मीडिया और फैंस से बातचीत करते हुए ऋतिक ने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' के गाने 'एक पल का जीना' पर डांस किया. इस डांस का वीडियो वायरल हो गया है. जितना ऋतिक के डांस को इवेंट में पसंद किया गया, उतना ही प्यार उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से भी मिल रहा है. वैसे भी फैंस को ऋतिक को डांस करते देखने का बहाना चाहिए होता है.
जैकी चैन के साथ किया पोज
इवेंट से एक फोटो जिसपर सभी का ध्यान जा रहा है और खुशी हो रही है, वो है जैकी चैन संग ऋतिक रोशन का फोटो. सुपरस्टार जैकी से मिलना ऋतिक के लिए फैन मोमेंट था. दोनों सेलेब्स को साथ में पोज करते देखा जा सकता है. ऋतिक की खुशी तस्वीर से साफ है. वहीं जैकी चैन स्माइल करते दिख रहे हैं.
माहिरा की आंखों में आंखें डाले आए नजर
ऋतिक रोशन की मुलाकात रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से भी हुई थी. दोनों को साथ में बैठे और बातें करते देखा गया. ऋतिक सूट-पैंट में हैंडसम लग रहे थे तो वहीं माहिरा भी ग्लैमरस लुक में पहुंची थीं. दोनों का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ऋतिक और माहिरा एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले बैठे हैं. एक वीडियो में दोनों आपस में बात करते दिख रहे हैं. दोनों फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे.
सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा ऋतिक रोशन के अलावा रणबीर कपूर, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सैफ अली खान और काजोल बने थे. यहां शाहरुख को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने अपनी फिल्म पठान को लेकर बात भी की थी.